Last Updated on August 30, 2025 14:14, PM by Pawan
Wall Street : S&P 500 इंडेक्स शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे बंद हुआ। डेल,एनवीडिया और दूसरे एआई से जुड़े स्टॉक में गिरावट आई। निवेशकों की नजर महंगाई से जुड़े आंकड़ों पर रही। इन आंकड़ों से पता चलता है कि टैरिफ ने कीमतों पर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। कल डेल में लगभग 9 फीसदी की गिरावट आई और यह एसएंडपी 500 के सबसे अधिक गिरावट वाले शेयरों में से एक रहा। एनवीडिया में लगातार तीसरे दिन 3.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
ट्रेडरों को उम्मीद है कि फेड अपनी सितंबर की बैठक में ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती करेगा। एसईआई के मुख्य निवेश अधिकारी जिम स्मिगेल ने कहा,”भले ही हमें महंगाई में बढ़ोतरी देखने को मिले,जो कि दिख भी रही है, लेकिन फेड इससे आगे भी सोच सकता है और दरों में कटौती कर सकता है।”
अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को मजदूर दिवस की छुट्टी के कारण बंद रहेगा।
मंथली बेसिस पर देखें तो ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के चलते बेंचमार्क एसएंडपी 500 और ब्लू-चिप डॉव में लगातार चौथे महीने तेजी देखने को मिली। जबकि टेक हैवी नैस्डैक में लगातार पांचवें महीने बढ़त देखने को मिली।
अलीबाबा के अमेरिकी शेयरों में 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह वॉल स्ट्रीट पर सबसे ज़्यादा वॉल्यूम वाले शेयरों में शामिल हो गया। इस चीनी कंपनी ने एआई से जुड़ी मांग के चलते अपने क्लाउड कंप्यूटिंग कारोबार में उम्मीद से ज़्यादा तिमाही ग्रोथ दर्ज की। इसके अलावा,वॉल स्ट्रीट जर्नल ने यह भी बताया है कि अलीबाबा ने एक नई एआई चिप विकसित की है।
एसएंडपी 500 इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के एक दिन बाद 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 6,460.26 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक 1.15 फीसदी गिरकर 21,455.55 अंक पर आ गया, जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.20 फीसदी गिरकर 45,544.88 अंक पर बंद हुआ।
एसएंडपी 500 के 11 में से छह सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली। जिनमें हेल्थकेयर में सबसे ज्यादा 0.73 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। इसके बाद कंज्यूमर स्टेपल्स में 0.64 फीसदी की बढ़त रही। एसएंडपी 500 टेक्नोलॉजी इंडेक्स में 1.63 फीसदी की गिरावट आई। छोटी कंपनियों के रसेल 2000 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट आई। वहीं, अगस्त में इसमें 7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। अगस्त महीने में एसएंडपी 500 में 1.9 फीसदी, डाओ जोन्स में 3.2 फीसदी तथा नैस्डैक में 1.6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
