Last Updated on August 30, 2025 14:15, PM by Pawan
मुंबई: इनोवेटिव प्रिंट सोल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी एप्रिल पेपर टेक लिमिटेड (Abril Paper Tech) का IPO कल यानी शुक्रवार को खुल गया। यह बीएसई के एसएमई प्लेटफार्म का आईपीओ । इस आईपीओ के जरिये कंपनी 22 लाख नए शेयर जारी कर 13.42 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसके हर शेयर की कीमत 61 रुपये है। यह SME IPO अगले मंगलवार को बंद हो जाएगा। यदि सबकुछ योजनाबद्ध तरीके से हुआ तो इसके शेयर आगामी 5 सितंबर को BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
क्या है कंपनी की योजना
कंपनी इस आईपीओ के जरिए 22 लाख शेयर बेच रही है। इसमें से 10.44 लाख शेयर रिटेल निवेशकों और HNIs (हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स) के लिए रिजर्व रखे गए हैं। 1.12 लाख शेयर मार्केट मेकर के लिए हैं। मार्केट मेकर का काम होता है, शेयर को लिस्ट होने के बाद खरीदना और बेचना, ताकि बाजार में लिक्विडिटी बनी रहे।
क्या है आईपीओ का प्राइस
इस आईपीओ के तहत 10 रुपये अंकित मूल्य के एक शेयर का प्राइस 61 रुपये तय किया गया है। यह एसएमई आईपीओ है, इसलिए इसे निवेशक 2,000 शेयरों के लॉट में सब्सक्राइब कर सकते हैं। मतलब कि रिटेल निवेशकों को इसमें भाग लेने के लिए कम से कम निवेश 2.44 लाख रुपये का निवेश करना होगा।
बढ़ ही रहा है जीएमपी
अनलिस्टेड मार्केट में इस आईपीओ की जीएमपी (GMP) या ग्रे मार्केट प्रीमियम में इजाफा दिख रहा है। आईपीओ खुलने से पहले इसका जीएमपी 7% था। आज यानी शनिवार को इसका प्रीमियम 5.5 रुपये कोट किया जा रहा है। मतलब कि यह बढ़ कर 9.02 फीसदी हो गया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिलहाल इस आईपीओ में निवेशकों की दिलचस्पी है।
क्या करती है कंपनी
सूरत में प्रोडक्शन यूनिट चलाने वाली कंपनी एप्रिल पेपर टेक की शुरुआत 2023 में शुरू हुई थी। यह कंपनी सब्लिमेशन हीट ट्रांसफर पेपर बनाती है। यह पेपर डिजिटल प्रिंटिंग, गारमेंट्स, टेक्सटाइल्स, होजरी और घरेलू सामान बनाने वाली कंपनियों के काम आता है। कंपनी 30 GSM से 90 GSM तक के पेपर बनाती है। इनकी चौड़ाई 24 से 72 इंच तक होती है।
कंपनी का क्या है बैलेंस शीट
कंपनी ने FY25 में अच्छी ग्रोथ दिखाई है। इस दौरान कंपनी की कमाई 142% बढ़कर 60.91 करोड़ रुपये हो गई है। पिछले साल यह 25.13 करोड़ रुपये थी। टैक्स चुकाने के बाद कंपनी का मुनाफा 52% बढ़कर 1.41 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल यह 0.93 करोड़ रुपये था।
क्या होगा आईपीओ से जुटाए पैसों का
इस IPO से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल कंपनी कई कामों में करेगी। इसमें से 5.40 करोड़ रुपये का उपयोग मशीनें खरीदने पर खर्च होंगे। 5 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए रखे जाएंगे। जबकि 2.01 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए होगा।
