Last Updated on August 29, 2025 16:00, PM by Khushi Verma
Railway Stocks: शेयर बाजार में कमजोरी गहरा गई है. सेंसेक्स और निफ्टी ने अपनी पूरी बढ़त गंवा दी है. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच रेलवे टेक्नोलॉजी सेक्ट की कंपनी Kernex Microsystems के शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. कारोबार के दौरान शेयर 1,038 रुपये पर पहुंच गय.. डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से जुड़ा एक बड़ा ठेका मिलने के बाद कंपनी के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला है.
कवच के लिए मिला ऑर्डर
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) ने Kernex Microsystems कंसोर्टियम को एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट दिया है. यह ठेका KAVACH (Train Collision Avoidance System) की सर्वे, डिजाइन, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए दिया गया है.
यह प्रोजेक्ट ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के 931 किमी लंबे सेक्शन (New Boraki–New Khurja–New Bhaupur–New Unchdih–New Sonnagar) में डबल लाइन ऑटोमैटिक सिग्नलिंग के लिए है. इस कॉन्ट्रैक्ट की कुल अनुमानित लागत ₹209.82 करोड़ है और इसे 730 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य है.
इससे पहले, बीते हफ्ते 19 अगस्त को KERNEX- KEC कंसोर्टियम को KAVACH के लिए ऑर्डर मिला था. इस यह ठेका 151.41 करोड़ रुपये का था.
ठेके का साइज और समय सीमा
-
- प्रोजेक्ट कॉस्ट- ₹209.82 करोड़ (GST सहित)
-
- टाइम पीरियड- 730 दिन (LoA की तारीख से)
ऑर्डर बुक
1 अप्रैल 2024 से अब तक कंपनी को मिले कुल ऑर्डर बुक ₹3,346.35 करोड़ रुपये है.
कंपनी के बारे में
KERNEX एक रेलवे सेफ्टी टेक्नोलॉजी कंपनी है जो अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा प्रणालियां और सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस बनाती है . इसकी तकनीकें सख्त वातावरण में काम करने के लिए डिजाइन की गई हैं.
इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में LxGuard, TrainSHIELD, SAFELx, Sentinex, Casry, KMDAX, ATRW, and KTPIS शामिल हैं. कंपनी एंबेडेड R&D सर्विसेस, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग, टर्नकी प्रोडक्ट डेवलपमेंट, और क्वालिटी टेस्टिंग जैसी सेवाएं भी देती है.
KERNEX Share Performance
रेलवे स्टॉक का 52 वीक हाई 1,583 रुपये और लो 625.55 रुपये है. कंपनी की मार्केट कैप 1,726.22 करोड़ रुपये है. स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो एक हफ्ते में यह 3%, 2 हफ्ते में 7% और बीते 3 महीने में 14% से ज्यादा गिर चुका है.
हालांकि, बीते 6 महीने में शेयर में 17% की तेजी दर्ज की गई है. जबकि इस साल शेयर अब तक 27% से ज्यादा करेक्ट हुआ है. वहीं, पिछले एक साल में शेयर में 19% और 2 साल में 152% की तेजी दर्ज की गई है. पिछले 3 साल में शेयर का रिटर्न 346% और 5 साल 4,861% रहा है
