Last Updated on August 29, 2025 14:55, PM by Khushi Verma
Rupee Dollar: टैरिफ वॉर और ग्लोबल चिंताओं के बीच डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है. भारतीय मुद्रा डॉलर के मुकाबले 64 पैसे कमजोर होकर 88.27 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गई है. वहीं, डॉलर इंडेक्स 0.1 फीसदी चढ़कर करीब 98 डॉलर के आसपास है. शुक्रवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत में रुपया 18 पैसे टूटकर 87.76 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया था. इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.73 पर खुला था. गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.58 पैसे पर बंद हुआ था.
