Uncategorized

इंडिगो के शेयर में 5% गिरावट, को-फाउंडर के परिवार ने बेची 3% से अधिक हिस्सेदारी

इंडिगो के शेयर में 5% गिरावट, को-फाउंडर के परिवार ने बेची 3% से अधिक हिस्सेदारी

Last Updated on August 28, 2025 11:44, AM by Khushi Verma

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो के शेयरों में आज करीब 5 फीसदी गिरावट आई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के को-फाउंडर राकेश गंगवाल की फैमिली ने करीब 7,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। इसकी स्थापना राकेश गंगवाल और राहुल भाटिया ने की थी।

इंडिगो देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी है।
 
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों में आज भारी गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में यह करीब 5% गिरकर 5,754.40 रुपये पर आ गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के को-फाउंडर राकेश गंगवाल के परिवार ने ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में 1.2 करोड़ शेयर बेचे हैं। यह कंपनी में 3.13% हिस्सेदारी के बराबर है। यह सौदा 7,084.6 करोड़ रुपये का है। इसमें एक शेयर की कीमत 5,830 रुपये है। हालांकि, अभी तक इस डील की पूरी जानकारी नहीं मिली है।पहले आई खबरों में कहा गया था कि गंगवाल परिवार ब्लॉक डील के जरिए इंडिगो में 3.1% तक हिस्सेदारी बेच सकता है। इसके लिए फ्लोर प्राइस 5,808 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। यह हिस्सेदारी बिक्री 2022 में घोषित की गई योजना का हिस्सा है। उस समय राकेश गंगवाल ने एयरलाइन कारोबार से बाहर निकलने की बात कही थी। तबसे परिवार ने कई बार शेयर बेचे हैं।

कितना है प्रमोटर स्टेक

2023 और मई 2025 के बीच गंगवाल परिवार ने पांच बड़ी हिस्सेदारी बिक्री की। अकेले 2025 में 9% से ज्यादा हिस्सेदारी बेची गई, जिससे 12,900 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हुई। मई में हुए सबसे हालिया सौदे में 6,831 करोड़ रुपये में 3.4% इक्विटी हिस्सेदारी बेची गई थी। गोल्डमैन सैश, मॉर्गन स्टेनली और जेपी मॉर्गन जैसे ग्लोबल इन्वेस्टमेंट बैंक इन सौदों को कराने में शामिल रहे हैं। जून 2025 तक इंडिगो के प्रमोटरों और प्रमोटर ग्रुप के पास कुल शेयर पूंजी का 43.53% हिस्सा था।

इसमें से, राकेश गंगवाल के पास खुद 4.73% शेयर थे, जबकि परिवार की कंपनी, द चिंकरपो फैमिली ट्रस्ट के पास लगभग 3.08% शेयर थे। इंडिगो के पहली तिमाही के नतीजे बताते हैं कि कंपनी का मुनाफा कम हुआ है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 20% गिरकर 2,176 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि इस दौरान कंपनी की कमाई 4.7% बढ़ी है। ईंधन की बढ़ती लागत, करेंसी में उतार-चढ़ाव और अन्य बाहरी कारणों से कंपनी के मुनाफे पर असर पड़ा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top