Technology

Sundar Pichai viral post: Google CEO सुंदर पिचाई का सरप्राइज, 3 केलों के इमोजी से लॉन्च हुआ Nano Banana AI टूल

Sundar Pichai viral post: Google CEO सुंदर पिचाई का सरप्राइज, 3 केलों के इमोजी से लॉन्च हुआ Nano Banana AI टूल

Last Updated on August 28, 2025 9:33, AM by Khushi Verma

Sundar Pichai viral postGoogle के CEO सुंदर पिचाई का एक पोस्ट खुब वायरल हो रहा है। दरअसल, उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर तीन केलो वाला इमोजी शेयर किया है। जिससे सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि इसका क्या मतलब हो सकता है। हालांकि, कुछ समय बाद ही सुंदर पिचाई ने अगले पोस्ट के जरिए इन केलों के मतलब से पर्दा उठा दिया। उन्होंने बताया कि इन केलों के इमोजी का मतलब गूगल का नया फोटो एडिटिंग टूल है। Google ने ऑफिशियली अपना नया Nano Banana Al टूल रिलीज कर दिया है। यह एक फोटो एडिटिंग टूल है, जिसके जरिए यूजर्स कुछ सिम्पल प्रॉम्प्ट देकर फोटो को एडिट कर सकेंगे। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स ।

बता दें कि मंगलवार शाम Google के CEO सुंदर पिचाई ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में 3 केलों के इमोजी शेयर किए हैं।

इसके बाद ही दूसरे पोस्ट में उन्होंने इस इमोजी का मतलब बताया। दरअसल, कंपनी ने अपना नया इमेज एडिटिंग टूल रोलआउट कर दिया है, जो कि Gemini App में उपलब्ध है। इसे Nano Banana टूल नाम दिया गया है।

इस पोस्ट में हमने इस टूल का इस्तेमाल करके कुछ मजेदार और क्रिएटिव तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें एक ही डॉग के अलग-अलग अवतार देखने को मिलते हैं। पहली तस्वीर में डॉग सर्किंग करते हुए दिखाई दे रहा है, दूसरी में काउबॉय स्टाइल में, तीसरी में सुपरहीरो लुक में, और आखिरी में शेफ का रूप लिए हुए है। जैसा कि पहले बताया गया, यह एआई टूल अब Gemini ऐप में इंटीग्रेट किया गया है। आइए जानते हैं कि इसे इस्तेमाल करना कितना आसान है।

नैनो बनाना जेमिनी में कैसे काम करता है

इस टूल के जरिए यूजर्स को इमेज में Costume और background बदलने की सुविधा मिलेगी, जिससे यूजर्स अपने लुक को पहले जैसा रखकर इमेज का बैकग्राउंड और अपना कॉस्ट्यूम चेंज कर सकता है। इसके अलावा, इसमें Photo blending नाम का एक नया फीचर भी मिलता है, जिसके तहत आप दो अलग-अलग इमेज को मिलाकर एक इमेज बना सकते हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top