Last Updated on August 28, 2025 9:32, AM by Khushi Verma
Market on Tuesday : ट्रंप टैरिफ के दबाव से सेंसेक्स 850 अंक गिरा, निफ्टी एक फीसदी गिरकर 24,700 के करीब हुआ बंद
26 अगस्त को बेंचमार्क इंडेक्स दिन के निचले स्तर के पास बंद हुए थे। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा 27 अगस्त से भारतीय आयात पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लागू करने के आदेश को लेकर बनी चिंताओं के कारण लार्जकैप शेयरों में बिकवाली आई। इसके चलते निफ्टी इंट्राडे में निफ्टी 24,700 से नीचे फिसल गया था।
कारोबारी सत्र के अंत मेंसेंसेक्स 849.37 अंक या 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,786.54 पर और निफ्टी 255.70 अंक या 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,712.05 पर बंद हुआ था। बीएसई मिडकैप सूचकांक 1.3 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक 1.7 प्रतिशत टूटा था।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर 27 अगस्त को शेयर बाजार बंद था।
निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरावट श्रीराम फाइनेंस, सन फार्मा, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, ट्रेंट के शेयरों में रही थी। जबकि बढ़त वाले शेयरों में आयशर मोटर्स, एचयूएल, मारुति सुजुकी, नेस्ले इंडिया और आईटीसी शामिल थे।
एफएमसीजी को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल लाल निशान में बंद हुए थे। जिनमें पीएसयू बैंक, मेटल, फार्मा, तेल एवं गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी और टेलीकॉम में 1-2 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली थी।