Last Updated on August 28, 2025 8:31, AM by Khushi Verma
ACME Solar Holdings Limited के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने 27 अगस्त, 2025 को हुई अपनी मीटिंग में ₹3,000 करोड़ का फ़ंड जुटाने और एक नए संयुक्त वैधानिक ऑडिटर की नियुक्ति सहित कई अहम फ़ैसलों को मंजूरी दी।
बोर्ड ने इक्विटी शेयर या अन्य इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट जारी करके योग्य संस्थागत नियोजन (QIP), फ़र्दर पब्लिक ऑफ़र (FPO), प्राइवेट प्लेसमेंट या इनके कॉम्बिनेशन सहित स्वीकार्य तरीकों से ₹3,000 करोड़ तक का फ़ंड जुटाने की मंजूरी दे दी है। यह नियामक और वैधानिक मंजूरियों के अधीन है और इसे आगामी 10वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में सदस्यों के सामने रखा जाएगा।
इसके अतिरिक्त, मेसर्स ए प्रसाद एंड एसोसिएट्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को मेसर्स एस. टेकरीवाल एंड एसोसिएट्स की जगह कंपनी के संयुक्त वैधानिक ऑडिटरों में से एक के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति 10वीं AGM के समापन से लेकर 2030 में 15वीं AGM के समापन तक प्रभावी है, जो सदस्यों की मंजूरी के अधीन है।
बोर्ड ने श्री शशि शेखर (DIN:01747358) को 09 अप्रैल, 2026 से एक वर्ष की अवधि के लिए कंपनी के वाइस-चेयरमैन और होल-टाइम डायरेक्टर के रूप में फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दी, जो आगामी 10वीं AGM में सदस्यों की मंजूरी के अधीन है।
इसके अलावा, मेसर्स DMK Associates, Practicing Company Secretaries, को कंपनी का सेक्रेटेरियल ऑडिटर नियुक्त किया गया है, जो 1 अप्रैल, 2025 से शुरू होकर और 31 मार्च, 2030 को समाप्त होने वाले पांच लगातार वर्षों की अवधि के लिए है, जो आगामी 10वीं AGM में सदस्यों की मंजूरी के अधीन है।
कंपनी के सदस्यों की 10वीं वार्षिक आम बैठक सोमवार, 29 सितंबर, 2025 को होनी है।
यह मीटिंग दोपहर 02:24 बजे (IST) शुरू हुई और दोपहर 03:40 बजे (IST) समाप्त हुई। यह जानकारी कंपनी की वेबसाइट www.acmesolar.in पर उपलब्ध है।