Last Updated on August 28, 2025 7:24, AM by Khushi Verma
- Hindi News
- Business
- Business News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel Price Today, PM Swanidhi Yojana
नई दिल्ली5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर PM स्वनिधि योजना से जुड़ी रही। सरकार ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि यानी PM स्वनिधि योजना को अब 2030 तक के लिए बढ़ा दिया है। इस योजना का टोटल बजट ₹7,332 करोड़ रखा गया है। इस रीस्ट्रक्चरिंग प्लान का टारगेट 50 लाख नए लाभार्थियों समेत टोटल 1.15 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचाना है।
वहीं, अमेरिका के कैलिफोर्निया में 16 साल के एक लड़के एडम रेन की आत्महत्या के बाद उसके माता-पिता ने OpenAI और इसके फाउंडर सैम ऑल्टमैन पर केस कर दिया है। 26 अगस्त को सैन फ्रांसिस्को की स्टेट कोर्ट में ये केस फाइल किया गया।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में गिरवाट देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. PM स्वनिधि योजना 31 मार्च 2030 तक बढ़ी: लोन की राशि ₹10,000 से बढ़कर ₹15,000 हुई; 1.15 करोड़ रेहड़ी-पटरी वालों को फायदा मिलेगा

सरकार ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि यानी PM स्वनिधि योजना को अब 2030 तक के लिए बढ़ा दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएम स्वनिधि योजना को रीस्ट्रक्चर यानी इसे और बेहतर करने का फैसला किया है। इसके अलावा लोन अवधि को 31 दिसंबर 2024 से आगे बढ़ाकर 31 मार्च 2030 तक करने की मंजूरी दी है।
इस योजना का टोटल बजट ₹7,332 करोड़ रखा गया है। इस रीस्ट्रक्चरिंग प्लान का टारगेट 50 लाख नए लाभार्थियों समेत टोटल 1.15 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचाना है।
2. ओपन-AI और फाउंडर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस: फंदे की तस्वीर देखकर 16 साल के लड़के से कहा था, यह बिल्कुल बुरा नहीं

अमेरिका के कैलिफोर्निया में 16 साल के एक लड़के एडम रेन की आत्महत्या के बाद उसके माता-पिता ने OpenAI और इसके फाउंडर सैम ऑल्टमैन पर केस कर दिया है। 26 अगस्त को सैन फ्रांसिस्को की स्टेट कोर्ट में ये केस फाइल किया गया।
एडम के माता-पिता का आरोप है कि OpenAI के चैटबॉट चैट-GPT ने उनके बेटे को आत्महत्या के तरीके सिखाए और उसे सुसाइड के लिए प्रेरित किया। उसे अपने परिवार से अपनी भावनाओं को छिपाए रखने में मदद की
3. कॉम्पेनसेशन सेस को हटा सकती है सरकार: 3-4 सितंबर को GST काउंसिल की बैठक में फैसला; राज्यों का नुकसान कम करने के लिए लगाया था

GST काउंसिल की 3-4 सितंबर 2025 को होने वाली 56वीं बैठक में कॉम्पेनसेशन सेस को 31 अक्टूबर 2025 तक बंद करने पर विचार होगा।
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र बचे हुए 2,000 से 3,000 करोड़ रुपए के सेस को आपस में आधा-आधा बांटने की योजना बना सकती हैं।
कॉम्पेनसेशन सेस 2017 में जीएसटी शुरू होने पर राज्यों के राजस्व नुकसान को पूरा करने के लिए लगाया गया था। यह सेस तंबाकू, कोल्ड ड्रिंक्स और महंगी गाड़ियों पर लिया जाता है।
4. भारत पर 50% अमेरिकी टैरिफ लागू: ₹5.4 लाख करोड़ का एक्सपोर्ट प्रभावित; ज्वेलरी-कपड़ों की डिमांड 70% घट सकती है, नौकरियों पर भी संकट

भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले सामानों पर आज यानी, 27 अगस्त से 50% टैरिफ लागू हो गया है। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) की रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया टैरिफ भारत के लगभग ₹5.4 लाख करोड़ के एक्सपोर्ट को प्रभावित कर सकता है।
50% टैरिफ से अमेरिका में बिकने वाले कपड़े, जेम्स-ज्वेलरी, फर्नीचर, सी फूड जैसे भारतीय प्रोडक्ट्स महंगे हो जाएंगे। इससे इनकी मांग में 70% की कमी आ सकती है।
5. आईफोन-17 लॉन्च से पहले भारत में एपल के स्टोर खुलेंगे: बेंगलुरु-पुणे में 2 और 4 सितंबर ओपन होंगे, ओपनिंग के पहले दिन खास ऑफर मिलेंगे

टेक कंपनी एपल आईफोन 17 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने से पहले भारत में अपने दो नए ऑफिशियल स्टोर खोलने जा रही है। पुणे में अपना रिटेल स्टोर खोलने जा रही है। भारत में ये एपल का चौथा ऑफिशियल स्टोर होगा। ये स्टोर 4 सितंबर 2025 को लोगों के लिए खुलेगा। स्टोर का ऑफिशियल ओपनिंग सुबह 10 बजे से होगी।
एपल ने बताया कि स्टोर ओपनिंग के पहले दिन खास ऑफर और इवेंट्स भी होंगे। ये नया स्टोर पुणे के कोरेगांव पार्क स्थित कोपा मॉल में बनाया गया है। ये जगह पुणे की पॉश लोकेशन में आती है, जहां शॉपिंग और टेक लवर की भीड़ रहती है। एपल ने हाल ही में घोषणा की थी कि कंपनी बेंगुलरु में नया ऑफिशियल स्टोर खोलने जा रही है
अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें
ITR-फाइलिंग के लिए 20 दिन से भी कम टाइम बचा:रिटर्न भरने पर आसानी से मिलता है लोन, यहां जानें इसके 4 फायदे

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइन (ITR) करने के लिए 20 दिन से भी कम का टाइम बचा है। इस बार इसके लिए 15 सितंबर लास्ट डेट रखी गई है। ऐसे में अगर आपने अब तक ITR फाइल नहीं किया है तो जल्द से जल्द ही कर दें।
कई लोगों का मानना है कि अगर उनकी सालाना इनकम ढाई लाख से कम है और वो टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं तो उन्हें ITR भरने की जरूरत नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं है।
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल बाजार बंद था तो मंगलवार के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…


