Last Updated on August 28, 2025 7:25, AM by Khushi Verma
ACME Solar Holdings Limited के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 27 अगस्त, 2025 को एक मीटिंग हुई, जिसमें ₹3,000 करोड़ से अधिक नहीं की राशि जुटाने की योजना और नए ऑडिटर की नियुक्ति सहित कई अहम फैसलों को मंजूरी दी गई।
बोर्ड ने इक्विटी शेयर या अन्य इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स या सिक्योरिटीज जारी करके ₹3,000 करोड़ से अधिक नहीं की कुल राशि जुटाने की मंजूरी दी। यह राशि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), फर्दर पब्लिक ऑफर (FPO), प्राइवेट प्लेसमेंट और/या इनके कॉम्बिनेशन के माध्यम से जुटाई जाएगी, जिसे लागू कानूनों के तहत उचित माना जा सकता है, जो कि ऐसे रेग्युलेटरी/स्टैच्यूटरी अप्रूवल के अधीन है।
बोर्ड ने मेसर्स ए. प्रसाद एंड एसोसिएट्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को कंपनी के संयुक्त स्टैच्यूटरी ऑडिटर में से एक के रूप में नियुक्ति और श्री शशि शेखर को कंपनी के वाइस-चेयरमैन और होल-टाइम डायरेक्टर के रूप में फिर से नियुक्ति को भी मंजूरी दी।
संयुक्त स्टैच्यूटरी ऑडिटर की नियुक्ति: मेसर्स ए. प्रसाद एंड एसोसिएट्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, (फर्म रजिस्ट्रेशन नंबर: 004250C और पीयर रिव्यू सर्टिफिकेट नंबर: 019231) को मेसर्स एस. टेकरीवाल एंड एसोसिएट्स (FRN: 009612N) के स्थान पर कंपनी के संयुक्त स्टैच्यूटरी ऑडिटर में से एक के रूप में नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 10वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के समापन से लेकर वर्ष 2030 में होने वाली कंपनी की 15वीं AGM के समापन तक होगा, जो आगामी 10वीं AGM में सदस्यों के अप्रूवल के अधीन है।
सेक्रेटेरियल ऑडिटर की नियुक्ति: मेसर्स DMK एसोसिएट्स, प्रैक्टिसिंग कंपनी सेक्रेटरीज (फर्म रजिस्ट्रेशन नंबर: P2006DE003100 और पीयर रिव्यू सर्टिफिकेट नंबर: 6896/2025) को 1 अप्रैल, 2025 से शुरू होकर 31 मार्च, 2030 को समाप्त होने वाले पांच लगातार सालों की अवधि के लिए कंपनी के सेक्रेटेरियल ऑडिटर के रूप में नियुक्त किया गया है, जो आगामी 10वीं AGM में कंपनी के सदस्यों के अप्रूवल के अधीन है।
वाइस-चेयरमैन और होल-टाइम डायरेक्टर की फिर से नियुक्ति: श्री शशि शेखर (DIN:01747358) को 9 अप्रैल, 2026 से प्रभावी 1 साल की अवधि के लिए कंपनी के वाइस-चेयरमैन और होल-टाइम डायरेक्टर के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है, जो आगामी 10वीं AGM में कंपनी के सदस्यों के अप्रूवल के अधीन है।
फंड जुटाने की मंजूरी: बोर्ड ने ₹3,000 करोड़ से अधिक नहीं की कुल राशि जुटाने की मंजूरी दी है। यह प्रस्तावित है कि आगामी 10वीं AGM में सदस्यों से ₹3,000 करोड़ से अधिक नहीं की राशि जुटाने के लिए एक एनेबलिंग अप्रूवल लिया जाए, जब भी इसकी आवश्यकता हो।
10वीं वार्षिक आम बैठक: कंपनी के सदस्यों की 10वीं AGM सोमवार, 29 सितंबर, 2025 को बुलाई जाएगी। जरूरी डिटेल्स उचित समय पर शेयर की जाएंगी।
कंपनी के सदस्यों की 10वीं AGM सोमवार, 29 सितंबर, 2025 को बुलाई जाएगी। जरूरी डिटेल्स उचित समय पर शेयर की जाएंगी।