Markets

Tata Steel Shares: टाटा स्टील पर बड़ा अपडेट, गुरुवार को फोकस में रहेगा स्टॉक

Tata Steel Shares: टाटा स्टील पर बड़ा अपडेट, गुरुवार को फोकस में रहेगा स्टॉक

Last Updated on August 27, 2025 21:12, PM by Pawan

Tata Steel Shares: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा स्टील ने अपनी सिंगापुर स्थित सब्सिडियरी T Steel Holdings Pte. Ltd. में ₹3,100 करोड़ का निवेश किया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि यह फंडिंग इक्विटी शेयरों की सब्सक्रिप्शन के जरिए की गई है।

टाटा स्टील ने 26 अगस्त 2025 को 353.23 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे, जिनका फेस वैल्यू $0.1005 प्रति शेयर है। इस सौदे का कुल मूल्य $355 मिलियन (लगभग ₹3,104 करोड़) रहा। निवेश के बाद भी T Steel Holdings Pte. Ltd. पूरी तरह टाटा स्टील की विदेशी सब्सिडियरी बनी रहेगी।

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब ग्लोबल स्टील कंपनियां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से संभावित नए टैरिफ को लेकर अनिश्चितताओं का सामना कर रही हैं।

तिमाही नतीजों में मजबूत प्रॉफिट

टाटा स्टील ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में दमदार मुनाफा दर्ज किया। कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹2,007 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही से दोगुना है। रेवेन्यू ₹53,178 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 2.9% कम है।

EBITDA ₹7,427 करोड़ रहा, जो एक साल पहले के मुकाबले 11% अधिक है। ब्रिटिश यूनिट का रेवेन्यू £536 मिलियन दर्ज किया गया, जबकि डिलीवरी 0.60 मिलियन टन पर रही।

टाटा स्टील के शेयर पर असर

टाटा स्टील के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 2.88% की गिरावट के साथ 155.00 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक महीने में स्टॉक 2.90% नीचे आया। हालांकि, पिछले 6 महीने में टाटा स्टील ने 11.80% का रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल यानी 2025 में स्टक ने अब तक 13.39% का रिटर्न दिया है।

टाटा स्टील का बिजनेस क्या है?

टाटा स्टील दुनिया की प्रमुख स्टील कंपनियों में से एक है, जिसका कारोबार स्टील के उत्पादन और प्रोसेसिंग से लेकर माइनिंग तक फैला हुआ है। कंपनी का ऑपरेशन भारत, यूरोप और दक्षिण-पूर्व एशिया समेत कई देशों में है और यह ऑटोमोबाइल, कंस्ट्रक्शन, इंफ्रास्ट्रक्चर, इंजीनियरिंग और पैकेजिंग जैसे सेक्टर्स को स्टील सप्लाई करती है।

साथ ही, टाटा स्टील आयरन ओर और कोकिंग कोल जैसी माइनिंग एक्टिविटीज में भी सक्रिय है, जिससे इसे कच्चे माल की मजबूत सप्लाई चेन मिलती है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top