Last Updated on August 27, 2025 16:57, PM by Khushi Verma
चीन की करेंसी युआन में अच्छी मजबूती दिखी है। इससे यह नवबंर के बाद डॉलर के मुकाबसे सबसे हाई लेवल पर पहुंच गई है। चीन के स्टॉक मार्केट्स में तेजी और डॉलर में कमजोरी से युआन को सपोर्ट मिला है। इस साल युआन करीब 2 फीसदी मजबूत हुई है। चीन में 3 सितंबर को ‘विजय दिवस’ परेड से पहले स्टॉक मार्केट्स में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। इस बीच विदेशी फंड स्टॉक मार्केट्स में खरीदारी कर रहे हैं, जिससे युआन की चमक बढ़ रही है।
अमेरिका में इंटरेस्ट रेट घटने के अनुमान से डॉलर कमजोर हो रहा है। पिछले हफ्ते अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने जैक्सन होल की अपनी स्पीच में अगले महीने इंटरेस्ट रेट में कमी का संकेत दिया था। ओवरसीज चाइनीज बैंकिंग कॉर्प में फॉरेन एक्सचेंज स्ट्रेटेजिस्ट क्रिस्टोफर वोंग ने कहा, “बीते कुछ हफ्तों में हमने चीन में नेट फॉरेन इक्विटी इनफ्लो देखा है। उधर फेड ने सितंबर में इंटरेस्ट रेट में कमी का संकेत दिया है। यह युआन के लिए अच्छा है।”
26 अगस्त को युआन में तब तेजी देखने को मिली, जब पीपल्स बैंक ऑफ चाइना ने जनवरी के बाद युआन के डेली रेफरेंस रेट को बढ़ाया। इससे यह डॉलर के मुकाबले 7.1 के लेवल पर पहुंच गया। डोएचे बैंक एजी, यूपीएस ग्रुप छएजी और टोरंटो-डोमिनियन बैंक ने युआन में मजबूती जारी रहने का अनुमान जताया है। उनका मानना है कि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड एग्रीमेंट होने की उम्मीद है। ऐसा होने पर युआन को सपोर्ट मिलेगा।