Last Updated on August 27, 2025 3:08, AM by Pawan
SIP Calculator: हर महीने सिर्फ ₹5,000 की सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) से लाखों का फंड बन सकता है। म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि तक लगातार निवेश करने से कंपाउंडिंग का ऐसा जादू चलता है कि छोटी रकम भी बड़ी पूंजी में बदल जाती है। सवाल यही है कि अगर आप 5,000 रुपये की मासिक SIP से 25 लाख का फंड बनाना चाहें, तो इसमें कितना वक्त लगेगा और किस तरह का रिटर्न मानकर चलना चाहिए?
SIP से पैसा कैसे बढ़ता है?
SIP का जादू कंपाउंडिंग (चक्रवृद्धि ब्याज) में छिपा है। यानी जितना ज्यादा समय आप निवेश को देते हैं, उतना ही तेजी से आपका पैसा बढ़ता है। स्टॉक मार्केट में लंबी अवधि में औसतन 10% से 15% रिटर्न मिल सकता है। हम यहां अलग-अलग रिटर्न दर पर कैलकुलेशन करेंगे।
जल्दी 25 लाख कैसे बनाएं?
अगर आप चाहते हैं कि यह फंड जल्दी बने, तो आपके पास दो विकल्प हैं। पहली तो SIP अमाउंट बढ़ाएं, जैसे कि 5,000 की जगह 7,000 या 10,000 से शुरुआत करें। दूसरा, हर साल SIP बढ़ाएं। कई म्यूचुअल फंड्स में SIP स्टेप-अप का विकल्प होता है। मान लीजिए हर साल 10% SIP बढ़ाई जाए, तो आप 25 लाख का फंड 12–13 साल में भी बना सकते हैं।
किन बातों का ख्याल रखें?
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
