Last Updated on August 26, 2025 17:04, PM by Khushi Verma
Stock Market Holiday: डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ का नोटफिकेशन जारी होने का असर मंगलवार (26 अगस्त) को भारतीय शेयर बाजारों में साफ दिखाई दिया. 25 प्रतिशत के अतिरिक्त अमेरिकी टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो रहे हैं, जिसका ऐलान यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से किया गया था. इसके पहले आज बाजार जबरदस्त गिरावट के साथ बंद हुए. लेकिन फिलहाल निवेशकों को आगे एक दिन राहत मिलने वाला है, क्योंकि शेयर बाजार बुधवार (26 अगस्त) को ट्रेडिंग के लिए बंद रहने वाले हैं.
दरअसल, इस गिरावट वाले माहौल में निवेशकों और के बीच यह सवाल उठ रहा है कि 27 अगस्त 2025 (बुधवार) को गणेश चतुर्थी के मौके पर ट्रेडिंग होगी या शेयर बाजार बंद रहेगा. चूंकि यह त्योहार महाराष्ट्र का स्टेट हॉलीडे है और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों ही मुंबई में हैं, इसलिए इसे लेकर थोड़ी कंफ्यूजन थी.
कल बंद रहेंगे बाजार
तो निवेशकों के लिए जरूरी जानकारी है कि 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी के कारण NSE और BSE में ट्रेडिंग बंद रहेगी. इस दिन इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) सेगमेंट्स में कोई कारोबार नहीं होगा. ट्रेडिंग गतिविधियां गुरुवार, 28 अगस्त 2025 से सामान्य रूप से शुरू होंगी.
कमोडिटी मार्केट का हाल
गणेश चतुर्थी पर कमोडिटी मार्केट का शेड्यूल थोड़ा अलग रहेगा. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) सुबह के सत्र में बंद रहेगा लेकिन शाम को ट्रेडिंग फिर से शुरू होगी. वहीं, नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX), जो कृषि आधारित कॉन्ट्रैक्ट्स जैसे तिलहन, दाल और मसालों के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म है, पूरे दिन बंद रहेगा.
त्योहारों पर बाजार बंद होने का मतलब है कि निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो और शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग पोजिशन की पहले से प्लानिंग करनी चाहिए. खासकर डेरिवेटिव और इंट्राडे ट्रेडर्स को ध्यान रखना होगा कि छुट्टी से पहले की गई पोजिशन अगले ट्रेडिंग दिन तक कैरी फॉरवर्ड हो जाएगी.
NSE Holiays 2025
गणेश चतुर्थी के बाद सितंबर 2025 में कोई और मार्केट हॉलिडे नहीं होगा. इसके बाद नीचे दी गई इन तारीखों पर शेयर बाजार बंद रहेंगे:
तिथि | अवकाश का कारण |
---|---|
2 अक्टूबर 2025 | महात्मा गांधी जयंती |
21 अक्टूबर 2025 | दिवाली (लक्ष्मी पूजन) — केवल मुहूर्त ट्रेडिंग होगी |
22 अक्टूबर 2025 | दिवाली (बली प्रतिप्रदा) |
5 नवंबर 2025 | गुरु नानक जयंती |
25 दिसंबर 2025 | क्रिसमस |
कैसी हुई मंगलवार को बाजार में ट्रेडिंग?
शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ. बाजार में चौतरफा बिकवाली हुई. दिन के अंत में सेंसेक्स 849.37 अंक या 1.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 80,786.54 और निफ्टी 255.70 अंक या 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,712.05 पर था. लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बिकवाली देखी गई. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 935.30 अंक या 1.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,766.20 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 362.95 अंक या 2.03 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,548.60 पर था.
कौन चढ़ा, कौन गिरा?
सेक्टोरल आधार पर ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, मेटल, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और इन्फ्रा लाल निशान में बंद हुआ. केवल एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ. सेंसेक्स पैक में HUL, Maruti Suzuki, ITC, TCS, और Ultratech Cement टॉप गेनर्स थे. Sun Pharma, Tata Steel, Bajaj Finance, Trent, M&M, Bajaj Finserv, Axis Bank, L&T, Titan, BEL, Tech Mahindra और Power Grid टॉप लूजर्स थे.
बाजार पर क्या है आउटलुक?
Geojit Investment Limited के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, अमेरिकी टैरिफ की समय सीमा कल खत्म होने के कारण घरेलू बाजार में सतर्कता का माहौल है. रुपए में लगातार गिरावट से दबाव बढ़ रहा है और विदेशी संस्थागत निवेश पर और असर पड़ सकता है. निवेशक आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के प्रयासों पर कड़ी नजर रख रहे हैं, जिसमें प्रस्तावित जीएसटी दरों में संशोधन और हाई टैरिफ से प्रभावित उद्योगों के लिए क्षेत्र-विशिष्ट राहत उपाय शामिल हैं. एफएमसीजी को छोड़कर, सभी क्षेत्रों में व्यापक बिकवाली देखी गई, जिसमें खपत बढ़ने की उम्मीदों के चलते तेजी आई है.
