Uncategorized

RBI ₹32,000 करोड़ के सरकारी बॉन्ड्स नीलाम करेगी: 29 अगस्त को मुंबई में ऑक्शन होगा, इन्वेस्टर्स के लिए सुरक्षित निवेश का मौका

RBI ₹32,000 करोड़ के सरकारी बॉन्ड्स नीलाम करेगी:  29 अगस्त को मुंबई में ऑक्शन होगा, इन्वेस्टर्स के लिए सुरक्षित निवेश का मौका

 

ऑक्शन के लिए बोली 29 अगस्त को RBI के कोर बैंकिंग सॉल्यूशन (ई-कुबेर) सिस्टम पर इलेक्ट्रॉनिक तरीके से जमा करनी होगी।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बताया कि भारत सरकार 29 अगस्त 2025 को दो सरकारी सिक्योरिटीज (बॉन्ड्स) की नीलामी यानी सेल (री-इश्यू) करेगी। इन सरकारी सिक्योरिटीज की टोटल वैल्यू 32,000 करोड़ रुपए होगी।

 

ये नीलामी दो हिस्सों में होगी, जिसमें 6.68% सरकारी सिक्योरिटीज (GS) 2040 और 6.90% सरकारी सिक्योरिटीज (GS) 2065 शामिल हैं। दोनों सिक्योरिटीज की कीमत 16,000-16,000 करोड़ रुपए होगी।

RBI ने बताया कि सरकार के पास दोनों सिक्योरिटीज के लिए एडिशनल 2,000 करोड़ रुपए तक की राशि रखने का ऑप्शन होगा। यह नीलामी मुंबई में RBI के दफ्तर में ‘मल्टीपल प्राइस मेथड’ के जरिए होगी। इसका मतलब है कि अलग-अलग बोली लगाने वालों को उनकी बोली की कीमत पर बॉन्ड्स मिलेंगे।

कैसे लगा सकते हैं बोली?

ऑक्शन के लिए बोली 29 अगस्त 2025 को RBI के कोर बैंकिंग सॉल्यूशन (ई-कुबेर) सिस्टम पर इलेक्ट्रॉनिक तरीके से जमा करनी होगी। गैर-प्रतिस्पर्धी (नॉन-कॉम्पिटिटिव) बोली सुबह 10:30 से 11:00 बजे तक और प्रतिस्पर्धी (कॉम्पिटिटिव) बोली सुबह 11:30 बजे तक जमा की जा सकती है। नीलामी के नतीजे उसी दिन घोषित होंगे और सफल बोली लगाने वालों को 1 सितंबर 2025 तक पेमेंट करना होगा।

ऑक्शन की खास बातें

  • प्राइमरी डीलर्स नीलामी के एडिशनल हिस्से (ACU) के लिए अंडरराइटिंग की बोली सुबह 9:00 से 9:30 बजे तक ई-कुबेर सिस्टम पर जमा कर सकते हैं।
  • ये सिक्योरिटीज 26 अगस्त से 29 अगस्त 2025 तक ‘व्हेन इश्यूड’ ट्रेडिंग के लिए अवेलेबल होंगी। यानी नीलामी से पहले इनका कारोबार हो सकता है।
  • नीलामी में 5% हिस्सा नॉन-कॉम्पिटिटिव बोली के लिए रखा गया है, जिसमें आम निवेशक और कुछ खास संस्थान हिस्सा ले सकते हैं।
  • न्यूनतम बोली राशि 10,000 रुपए होगी और इसके बाद 10,000 के मल्टीपल में बोली लगाई जा सकती है।
  • आम निवेशक RBI के रिटेल डायरेक्ट पोर्टल के जरिए नॉन-कॉम्पिटिटिव हिस्से में भी भाग ले सकते हैं।

क्या है नॉन-कॉम्पिटिटिव बोली?

नॉन-कॉम्पिटिटिव यानी गैर-प्रतिस्पर्धी बोली में सफल निवेशकों को वह एवरेज रेट या कीमत मिलेगी, जो कॉम्पिटिटिव नीलामी से निकलेगी। यह आम निवेशकों के लिए निवेश का आसान तरीका है। यह नीलामी सरकार के लिए फंड जुटाने और निवेशकों के लिए सुरक्षित निवेश का मौका देती है।

ये खबर भी पढ़ें…

चांदी ₹1.17 लाख के ऑल टाइम हाई पर पहुंची: इस साल अब तक ₹30,805 महंगी हुई; 10 ग्राम सोना ₹339 बढ़कर ₹1,00,827 हुआ

चांदी आज यानी 26 अगस्त को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार आज चांदी की कीमत 392 रुपए बढ़कर 1,16,525 रुपए प्रति किलो हो गई है। कल इसका भाव 1,16,133 रुपए पर था

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top