Last Updated on August 26, 2025 11:52, AM by Khushi Verma
26 अगस्त को बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स की शुरुआत कमजोर रही। ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के नोटिस को मंजूरी दे दी है। बैंक,मेटल और फार्मा शेयरों में सबसे ज़्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी का रुख देखने को मिल रहा है। सुबह लगभग 10.40 बजे, सेंसेक्स 665 अंक या 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,976.08 पर और निफ्टी 198 अंक या 0.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,769.00 पर था। लगभग 899 शेयरों में तेजी, 1910 शेयरों में गिरावट और 138 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
इस महीने की शुरुआत में,ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर देगा। इसके लिए उन्होंने भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद को दोषी ठहराया थी। अमेरिका के इस कदम का उद्देश्य मास्को के साथ भारत के एनर्जी ट्रेड पर अंकुश लगाना और यूक्रेन में युद्ध रोकने के लिए रूस पर दबाव बढ़ाना है।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के वी के विजयकुमार ने कहा,” सुस्त अर्निंग ग्रोथ और हाई टैरिफ जैसी चुनौतियों के बावजूद, भारतीय शेयर बाजार मजबूत बने हुए हैं, जिससे हमारा बाजार ग्लोबल स्तर पर सबसे महंगा हो गया है। जहां विदेशी निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे हैं,वहीं मजबूत घरेलू संस्थागत निवेश ने इस निकासी की भरपाई कर दी है, जिससे बाजार में उत्साह बरकरार है। इस मजबूती में सबसे बड़ा योगदान बाजार में उपलब्ध नकदी का है। आगे भी नकदी का प्रवाह मजबूत बने रहने की उम्मीद है,विश्लेषकों का मानना है कि तेज गिरावट की संभावना नहीं है और महंगा वैल्यूएशन जारी रह सकता है।”
अलग-अलग शेयरों पर बात करें तो सीएनबीसी टीवी-18 की रिपोर्ट के मुताबिक निजी इक्विटी फर्म टीपीजी एशिया ने हैदराबाद स्थित CRDMO साई लाइफ साइंसेज़ में अपनी पूरी 15.2 फीसदी हिस्सेदारी ब्लॉक डील के ज़रिए बेच दी है। इस खबर के चलते आज इस शेयर में 4 फीसदी तक की गिरावट आई। बाज़ार में कमज़ोर रुख के चलते टाइटन के शेयर गिर गए। बर्नस्टीन ने कंपनी को “आउटपरफॉर्म” रेटिंग और 4,200 रुपये का टारगेट प्राइस देते हुए इसका कवरेज शुरू किया है।
यूबीएस द्वारा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर फिर से कवरेज शुरू करने के बाद यह शेयर आज फोकस में है। यूबीएस ने इस शेयर को “BUY” रेटिंग दी है और 1,750 रुपये का टारगेट दिया है जो सोमवार के बंद भाव से 24 फीसदी की बढ़त दर्शाता है। ब्रोकरेज ने कहा कि आरआईएल अपनी वैल्यू-अनलॉकिंग संभावनाओं के आधार पर री-रेटिंग के लिए अच्छी स्थिति में है।
आज इन लेवल्स पर रहे नजर
कोई भी साफ दिशा न पकड़ पाने के कारण निफ्टी अब 24,800 के अपने अहम सपोर्ट स्तर पर टिका हुआ है। 25,150 के स्विंग हाई और 24,850 के स्विंग लो के बीच ब्रॉडर सेटअप सीमित बढ़त और एक लंबे कंसोलीडेशन फेज का संकेत है। हाई स्ट्राइक पर नए सिरे से कॉल राइटिंग और इन्ही स्तरों पर लगातार पुट ग्रोथ से बाजार के साइडवेज रहने की संभावना को मजबूती मिलती। जब तक निफ्टी निर्णायक रूप से 25,150 को पार नहीं कर जाता, तब तक ऊपर की ओर आने वाली तेजी सीमित रहने की संभावना है।
नीचे की ओर किसी बड़े करेक्शन को रोकने के लिए निफ्टी का 24,800 से ऊपर बने रहना ज़रूरी है। फ़िलहाल,”उछाल पर बेचो” का रुख़ समझदारी भरा लग रहा है। ट्रेडर बाजार की दिशा साफ होने के लिए 25,100 से ऊपर एक स्पष्ट ब्रेकआउट या 24,800 से नीचे एक ब्रेकडाउन का इंतज़ार कर रहे हैं। 27 तारीख की टैरिफ़ घोषणा से पहले, बाज़ार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।