Markets

Stock Crash: वोडाफोन आइडिया के शेयर 10% क्रैश, बाजार खुलते ही बेचने की लगी होड़, जानें कारण

Stock Crash: वोडाफोन आइडिया के शेयर 10% क्रैश, बाजार खुलते ही बेचने की लगी होड़, जानें कारण

Last Updated on August 26, 2025 10:42, AM by Khushi Verma

Vodafone Idea Shares: भारी कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयरों में आज 27 अगस्त को तेज गिरावट आई। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 10 फीसदी तक टूट गए। यह गिरावट तब आई जब केंद्र सरकार के टेलीकॉम मिनिस्टर ऑफ स्टेट चंद्र एस पेम्मासानी ने कंपनी के लिए किसी भी तरह की और सरकारी राहत की संभावना से पूरी तरह नकार दिया। सुबह 10 बजे के करीब, वोडाफोन आइडिया के शेयर 9.05 फीसदी की गिरावट के साथ 6.73 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

इससे पहले वोडाफोन के शेयरों में पिछले दो दिनों में 16 फीसदी की ताबड़तोड़ देखने को तेजी मिली। पिछले छह कारोबारी दिनों में वोडाफोन आइडिया के शेयरों ने कुल मिलाकर लगभग 20% की बढ़त दर्ज की थी। इसमें से पांच दिन कंपनी के शेयर हरे निशान में बंद हुए थे।

राज्य मंत्री चंद्र एस पेम्मासानी ने CNBC-TV18 को दिए एक इंटरव्यू में सोमवार को साफ किया कि सरकार वोडाफोन आइडिया के लिए किसी और राहत पैकेज पर विचार नहीं कर रही है। उन्होंने कहा, “हम जो कुछ भी करना चाहते थे, वह पहले ही किया जा चुका है।”

पेम्मासानी ने का यह बयान 2021 के उस राहत पैकेज की ओर इशारा करता है, जिसमें कंपनी के ₹53,000 करोड़ के बकाया को सरकारी इक्विटी में बदला गया था। इस कदम से सरकार को वोडाफोन आइडिया में 49% तक की हिस्सेदारी मिली और वह कंपनी की सबसे बड़ी शेयरधारक बन गई।

राज्य मंत्री ने आगे कहा, “अब यह वोडाफोन आइडिया के मैनेजमेंट पर निर्भर करता है कि वे कंपनी को कैसे आगे ले जाना चाहते हैं। वे सभी बिजनेस करने वाले लोग हैं और उन्हें पता है कि चीजों तो कैसे मैनेज किया जाता है।”

इससे पहले टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी 2 जुलाई को CNBC-TV18 बताया था कि सरकार वोडाफोन आइडिया को पब्लिक सेक्टर की कंपनी (PSU) बनाने का कोई इरादा नहीं रखती है।

उम्मीदों और हकीकत के बीच झूलते निवेशक

वोडाफोन आइडिया के शेयरों में पिछले सप्ताह तेज उछाल देखने को मिला था। यह तेजी कुछ मीडिया रिपोर्टों के बाद आई, जिसमें दावा किया गया था कि सरकार कंपनी को AGR (एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू) बकाया को लेकर कुछ राहत देने पर विचार कर रही है। इस अटकल से निवेशकों में उम्मीद जगी थी कि सरकार कोई नया कदम उठा सकती है। लेकिन सोमवार को आई टेलीकॉम राज्य मंत्री की टिप्पणी ने इन उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इसी के बाद आज मंगलवार को कंपनी के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई।

वोडाफोन आइडिया के शेयर मंगलवार को 4% नीचे खुले और कारोबार के दौरान 10% तक गिरकर 6.67 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि जब तक कंपनी अपने फंडिंग प्लान और बकाया कर्ज के समाधान को लेकर कोई स्पष्ट रोडमैप नहीं देती, तब तक इसके शेयरों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top