Last Updated on August 26, 2025 10:57, AM by Pawan
अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ युद्ध ने मंगलवार को बड़ा मोड़ ले लिया है. अमेरिका ने भारत पर आयातित सामान पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिससे कुल टैरिफ 50 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा. यह टैरिफ बुधवार से लागू हो जाएगा. इस फैसले का सीधा असर भारतीय छोटे कारोबारियों और MSME सेक्टर पर पड़ सकता है. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि चाहे कितना भी दबाव आए, छोटे कारोबारियों और किसानों का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा.
ग्लोबल मार्केट में हलचल
वैश्विक बाजारों में भी हलचल तेज है. GIFT निफ्टी 50 अंक गिरकर 25950 के आसपास कारोबार कर रहा है. डाओ फ्यूचर्स सपाट दिख रहा है, जबकि निक्केई 400 अंक लुढ़क गया है. अमेरिकी बाजारों में भी मुनाफावसूली हावी रही. डाओ 350 अंक गिरकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक 50 अंकों की गिरावट के साथ खत्म हुआ.
कमोडिटी पैक में कच्चे तेल की कीमतें डेढ़ प्रतिशत उछलकर तीन हफ्ते की ऊंचाई 68 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई हैं. सोना 3400 डॉलर के पास सपाट है, जबकि चांदी एक प्रतिशत गिरकर 38.5 डॉलर के करीब आ गई.
FII तेजी से निकाल रहे पैसा
विदेशी निवेशकों (FIIs) ने मंगलवार को कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर नेट 1400 करोड़ रुपए की बिकवाली की. दूसरी ओर घरेलू फंड्स ने एक दिन की बिकवाली के बाद फिर से खरीदारी शुरू कर दी और 3200 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे.
आज बाजार बंद होने के बाद MSCI India Standard Index में बदलाव होंगे. इसमें Swiggy, Hitachi Energy, Waaree Energies और Vishal Mega Mart को शामिल किया जाएगा, जबकि Thermax और Sona BLW बाहर होंगे. इस कदम से इन कंपनियों के शेयरों में बड़ी हलचल देखने को मिलेगी.
सरकार ने चार सरकारी बैंकों UCO Bank, Central Bank, Punjab & Sind Bank और IOB—में 5-5 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री के लिए एडवाइजर नियुक्त किए हैं. यह कदम सरकार की डिवेस्टमेंट योजना को और गति देगा.
IPO मार्केट में दिख सकता है हलचल
आज IPO और लिस्टिंग फ्रंट पर भी हलचल रहने वाली है. Shreeji Shipping, Vikram Solar, Gem Aromatics और Patel Retail की लिस्टिंग होगी. वहीं Vikran Engineering का IPO भी खुलेगा, जिसका प्राइस बैंड 92 से 97 रुपए रखा गया है. Sai Life Sciences में भी आज 2640 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील की संभावना है. खबर है कि TPG Asia कंपनी में अपनी पौने 15 प्रतिशत हिस्सेदारी 860 रुपए के फ्लोर प्राइस पर बेच सकती है.
ऑटो सेक्टर के लिए भी आज बड़ा दिन है. प्रधानमंत्री मोदी आज Maruti Suzuki की पहली ग्लोबल इलेक्ट्रिक कार “e-VITARA” को हरी झंडी दिखाएंगे. कंपनी की योजना इसे यूरोप और जापान समेत 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करने की है. त्योहारी सीजन का असर मार्केट पर भी दिख रहा है. गणेश चतुर्थी के मौके पर चैनल्स पर विशेष प्रोग्राम चल रहे हैं. एक्सपर्ट्स के “विघ्नहर्ता शेयर” और “मार्केट फ्रेंड गणेशा” जैसे शो निवेशकों को त्योहार की एनर्जी और बाजार की चाल से जोड़ रहे हैं.
FAQs
Q1. अमेरिका ने भारत पर कितना टैरिफ लगाया है?
50 प्रतिशत टैरिफ, जिसमें 25 प्रतिशत अतिरिक्त जोड़ा गया है.
Q2. MSCI Index में कौन-कौन शामिल होंगे?
Swiggy, Hitachi Energy, Waaree Energies और Vishal Mega Mart.
Q3. आज कौन-सा IPO खुलेगा?
Vikran Engineering का IPO 92-97 रुपए प्राइस बैंड पर खुलेगा.
Q4. Maruti की नई EV का नाम क्या है?
कंपनी ने “e-VITARA” नाम से अपनी पहली ग्लोबल इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है.
