Last Updated on August 26, 2025 16:00, PM by Khushi Verma
Paytm की पैरेंट कंपनी One97 Communications Limited ने 25 अगस्त 2025 को बोर्ड मीटिंग में बड़ा ऐलान किया. कंपनी ने Paytm Money Limited में 300 करोड़ रुपए और Paytm Services Private Limited में 155 करोड़ रुपए निवेश करने का फैसला किया है. यह निवेश राइट्स इश्यू के जरिए किया जाएगा.
Foster Payment अब बनेगी सब्सिडियरी
Paytm ने बताया कि वह Foster Payment Networks Private Limited में पूरी हिस्सेदारी लेगी. इसके लिए कंपनी करीब 61 करोड़ रुपए खर्च करेगी. यह अधिग्रहण Paytm Financial Services और अन्य शेयरहोल्डर्स से किया जाएगा. इस डील के बाद Foster Payment पूरी तरह Paytm की सब्सिडियरी बन जाएगी.
First Games में री-स्ट्रक्चरिंग
कंपनी ने First Games Technology Private Limited को Paytm Cloud Technologies से Paytm Services Private Limited में ट्रांसफर करने का प्रस्ताव मंजूर किया है. इस डील की वैल्यू करीब 140 करोड़ रुपए है. री-स्ट्रक्चरिंग का मकसद ग्रुप स्ट्रक्चर को आसान और बिजनेस ऑपरेशंस को ज्यादा एफिशिएंट बनाना है.
Online Gaming बिजनेस पर असर
हाल ही में सरकार ने “The Promotion and Regulation of Online Gaming Act, 2025” गजट में पब्लिश किया है. इसके तहत First Games ने रियल मनी गेमिंग बिजनेस बंद कर दिया है. अब कंपनी सिर्फ सोशल गेमिंग जारी रखेगी. Paytm ने साफ किया कि इसका असर उसकी कंसोलिडेटेड इनकम पर नहीं पड़ेगा, क्योंकि First Games पहले से ही कंपनी की फाइनेंशियल्स का हिस्सा नहीं है.
निवेशकों के संदेश
Paytm ने निवेशकों को भरोसा दिलाया है कि यह सारे कदम कंपनी की लॉन्ग-टर्म ग्रोथ और बिजनेस स्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए हैं. Paytm Money पहले से ही इन्वेस्टमेंट और वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज दे रही है, जबकि Paytm Services मैनपावर और टेक्निकल सर्विसेज संभाल रही है. इन दोनों में किया गया निवेश इनकी क्षमता और मार्केट शेयर को और मजबूत करेगा.
खबर से जुड़े 5 FAQs
Q1. Paytm ने किन सब्सिडियरी में निवेश किया है?
Paytm ने Paytm Money Limited में 300 करोड़ और Paytm Services Private Limited में 155 करोड़ रुपए निवेश किए हैं.
Q2. Foster Payment Networks में क्या बदलाव हुआ है?
Foster Payment अब पूरी तरह से Paytm की सब्सिडियरी बन जाएगी.
Q3. First Games में क्या री-स्ट्रक्चरिंग हुई है?
First Games को Paytm Cloud Technologies से Paytm Services Private Limited में ट्रांसफर किया जाएगा.
Q4. क्या First Games का रियल मनी गेमिंग बंद हो गया है?
हां, नए Online Gaming Act 2025 के बाद First Games ने रियल मनी गेमिंग बंद कर दिया है और अब सिर्फ सोशल गेमिंग ऑफर करेगा.
Q5. इन फैसलों से Paytm को क्या फायदा होगा?
इन कदमों से Paytm का ग्रुप स्ट्रक्चर आसान होगा, एफिशिएंसी बढ़ेगी और निवेश वाली सब्सिडियरी और मजबूत होंगी.
