Paper Stocks: अमेरिका में ब्याज दरों में संभावित कटौती से निवेशकों का उत्साह बढ़ा और आईटी शेयरों में तेजी के चलते सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. ट्रेडिंग के दौरान पेपर कंपनियों के शेयरों (Paper Stocks) में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. जेके पेपर, वेस्ट कोस्ट पेपर, ओरिएंट पेपर और रुचिरा पेपर के शेयरों में 17% तक की बढ़त दर्ज की गई.
बाजार का दायरा
चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग की अमृता शिंदे ने कहा, इस स्तर से नीचे जाने पर इंडेक्स 24,650 की ओर और फिर 24,500 के सपोर्ट जोन तक गिर सकता है. निकट भविष्य में रेजिस्टेंस 25,150-25,350 के क्षेत्र में देखा जा रहा है.
पीएल कैपिटल के सलाहकार प्रमुख विक्रम कासट ने कहा, निफ्टी चैनल से बाहर निकल गया, लेकिन 24,950 से 25,000 के अपने प्रतिरोध क्षेत्र के आसपास बिकवाली का दबाव देखा गया और 24,600 से 24,673 निकट भविष्य में एक महत्वपूर्ण समर्थन क्षेत्र होगा.
23 अगस्त को संपन्न हुए जैक्सन होल में अमेरिकी फेड चेयरमैन पॉवेल ने ब्याज दरों में संभावित कटौती के संकेत दिए, जिससे भारत में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) के निवेश को लेकर आशावाद बढ़ा.
पेपर स्टॉक्स में क्यों है तेजी?
पेपर स्टॉक्स में तेजी की मुख्य वजह केंद्र सरकार द्वारा वर्जिन मल्टी-लेयर पेपर बोर्ड (Virgin Multi-layer Paper Board) पर मिनिमम इम्पोर्ट प्राइस (MIP) लगाने और आयात नीति में चैप्टर 48 के तहत किए गए संशोधन माने जा रहे हैं.
विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) की अधिसूचना के अनुसार, यह न्यूनतम इम्पोर्ट प्राइस नीति 31 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगी. सरकार ने 67,220 रुपये /MT का MIP का ऐलान किया है.
पेपर स्टॉक्स के लिए अहम ट्रिगर-
-
- त्योहारी सीजन में बढ़ती मांग
-
- औसतन अगस्त में पेपर कंपनियों कीमते बढ़ाते हैं
-
- लागत की कीमतों में कमी
क्यों बढ़ा पेपर इम्पोर्ट?
ASEAN देशो से इम्पोर्ट 142% बढ़े हैं. पेपर आयात में तेजी से बढ़ोतरी की एक बड़ी वजह यह है कि फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) के तहत पेपर पर कोई आयात शुल्क (Import Duty) नहीं लगाया जाता. इस वजह से विदेशी पेपर कंपनियों को भारतीय बाजार में एंट्री आसानी होती है, जिससे घरेलू कंपनियों पर दबाव बढ़ता है और उनकी प्रतिस्पर्धा क्षमता प्रभावित होती है.
Indian Paper Manufacturer Association के अर्जी पर चालू की जांच की थी. Century Textiles, Emami Papers, ITC, JK Paper और Tamil Nadu Newsprint ने अर्जी डाली थी. इंडोनेशिया, चिली और चीन से बढ़ते डंपिंग के बाद अर्जी डाली थी.
MIP लगाने से क्या होगा फायदा?
सरकार द्वारा वर्जिन मल्टी-लेयर पेपर बोर्ड पर MIP लगाने का फैसला इसी असंतुलन को सुधारने और घरेलू पेपर उद्योग को सुरक्षा देने के उद्देश्य से लिया गया है.
कहां होता है VPB का इस्तेमाल?
VPB का इस्तेमाल पैकेजिंग फूड, कॉस्मेटिक्स और फार्मा प्रोडक्ट्स के पैकेजिंग में होता ह
