Uncategorized

Mazagaon Dock के ऑर्डर की खबर से लेकर कंपनियों की बड़ी डील तक, आज फोकस में रहेंगे ये शेयर

Mazagaon Dock के ऑर्डर की खबर से लेकर कंपनियों की बड़ी डील तक, आज फोकस में रहेंगे ये शेयर

Last Updated on August 25, 2025 10:51, AM by Pawan

 

इधर ट्रंप ने इंपोर्टेड फर्नीचर पर नए टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है और अगले 50 दिनों में फैसले का संकेत दिया है. शुक्रवार की गिरावट में FII और DII दोनों ने बिकवाली की, जहां FIIs ने नेट 4050 करोड़ बेचे तो घरेलू फंड्स ने लगातार 33 दिनों की खरीदारी के बाद 329 करोड़ की सेलिंग की. निफ्टी में 30 सितंबर से इंडेक्स बदलाव लागू होंगे जिसमें IndiGo और Max Healthcare शामिल होंगे, जबकि Hero Moto और IndusInd Bank बाहर होंगे. इसके अलावा जर्मनी के साथ 70 हजार करोड़ की सबमरीन डील को मंजूरी मिल गई है, Yes Bank में जापान की SMBC 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी और DRDO ने ओडिशा के तट पर स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम का पहला सफल परीक्षण किया है.

इन स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर

Hero Moto/ IndusInd Bank/ IndiGo/ Max Healthcare

निफ्टी में 30 सितंबर से बड़ा बदलाव होगा

Hero Moto, IndusInd Bank निफ्टी से बाहर होगा

IndiGo और Max Healthcare निफ्टी में शामिल होगा

निफ्टी 100 में भी 30 सितंबर से बदलाव होगा

Hero Moto, IndusInd Bk निफ्टी 100 से हटेगा

Dabur, Swiggy, ICICI Pru भी निफ्टी 100 से हटेगा

Hind Zinc, Max Health, Solar Ind. निफ्टी 100 से जुड़ेगा

Mazagon Dock और Siemens Energy भी शामिल होगा

NSE: Nifty Financial Services के लिए भी फैसला

30 सितंबर से HDFC AMC की जगह लेगी BSE

Ftse rejig announced

Changes will be effective after the close of 19 September 2025

Midcap से largecap में:

Bharat dynamics

Coromandel int

IOB

Largecap से midcap में

Balkrishna industries

Container corp

Ireda

Ltts

Premier energies

Thermax

United breweries

Voltas

Mazagaon Dock (Reports)

केंद्र सरकार ने रक्षा मंत्रालय और Mazagaon Dock  को 70,000 करोड़ की डील के लिए बातचीत शुरू करने की मंजूरी दी है

इस डील के तहत जर्मनी की मदद से भारत में छह सबमरीन बनेंगी

Mazagaon Dock Shipbuilders जल्द ही सबमरीन ऑर्डर की कीमत तय करने के लिए बातचीत शुरू करेगा

BDL/BEL

DRDO ने बनाया स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम

ओडिशा के तट पर हुआ पहला सफल परीक्षण

Godrej Properties

Godrej Regal Pavilion, हैदराबाद पर अपडेट आया

Godrej Regal की लांच के साथ ही कंपनी ने 1000cr की इन्वेंटरी बेचीं

Godrej Regal हैं कंपनी की साउथ इंडिया में सबसे बड़े रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स में से एक

यह बानी हैं कंपनी की हैदराबाद में दूसरी successful launch जिसने  1000cr की सेल्स वैल्यू पार कारली हैं

कंपनी ने 683 घर बेचे, कुल एरिया 1.20Million sq ft

Brigade Enterprises

चेन्नई में 7 एकड़ जमीन की लंबी अवधि की लीज के लिए करार

10 Lk sqft का ग्रेड-A ऑफिस, 225 कमरे का होटल बनेगा

प्रीमियम कमर्शियल इंफ्रा, हॉस्पिटैलिटी में बढ़ती मांग को पूरा करेगा

Company ने बेंगलोरे में  Brigade Lakecrest नाम का नया रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च किया

इसे जॉइंट डेवलपमेंट मॉडल पर बनाया जाएगा और कुल area लगभग 9.33 लाख वर्ग फीट रहेगा

अनुमानित कमाई इस प्रोजेक्ट से 950 करोड़ से ज्यादा होगी

CFO Jayant B Manmadkar का इस्तीफा

निजी कारणों के चलते पद से इस्तीफा

9 अक्टूबर को रिलीव होंगे

10 अक्टूबर से Pradyumna Krishna Kumar अंतरिम CFO होंगे

Yes Bank

Sumitomo Mitsui Banking Corporation को RBI से 24.99% तक  हिस्सा अधिग्रहण करने को मंजूरी मिली

Gaming Companies in Focus (From Moneycontrol)

कही सारे गेमिंग कम्पनीज देश के हाई कोर्ट में फाइल करसकती हैं writ petition

पार्लियामेंट में पास किये गए ऑनलाइन गेमिंग एक्ट के खिलाफ फाइल कर सकती हैं writ petition

अभी केलिए फेडरेशन बेसिस पर या individual बेसिस पर कंसल्टेशन फाइल किया जाएगा इस पर निर्णय ले रही हैं साड़ी कंपनी

IDBI Bank + Life Insurance Corporation of India

DIPAM से कंपनी को सूचना मिली

सेबी ने LIC  के बैंक के पब्लिक शेयरहोल्डर के रूप में रीक्लासिफिकेशन को मंजूरी दी

कुछ शर्तो  के साथ मिली मंजूरी

Reliance Power + Reliance Infrastructure

अनिल अंबानी के खिलाफ CBI कार्रवाई का मामला

Companies ने एक्सचेंजेज को सूचना दीै

RCOM पर CBI कार्रवाई का कंपनी पर कोई असर नहीं

Reliance Power & Reliance Infra अलग और स्वतंत्र लिस्टेड एंटिटी है जिसका RCOM से कोई कारोबारी या वित्तीय संबंध नहीं

Bank Of India/ Reliance Comm

बैंक ऑफ इंडिया के RCOM और अनिल अंबानी का लोन अकाउंट ‘फ्रॉड’ के रूप

में क्लासिफाई करने के मामले में Reliance Power ने एक्सचेंजेज को जानकारी दी

बैंक ऑफ इंडिया के इस कदम का Companyr पर कोई असर नहीं होगा

M&M

Mahindra BE 6 बैटमैन एडिशन की सभी गाड़ियां (999) बुकिंग शुरू होने के 135 सेकेंड्स में बिकीं

Akums Drugs and Pharmaceuticals

जाम्बिया सरकार के साथ फ्रेमवर्क एग्रीमेंट किआ किया

दवाओं की लोकल मैन्युफैक्चरिंग और दो वर्षों में 436 Cr की खरीदी सुनिश्चित करने के लिए करार

इस प्रोजेक्ट के लिए जाम्बिया JV 2025 के अंत तक गठित होगी

जिसमें Akums का 51% और Zambian state instrumentality का 49% होगा

प्लांट की मैन्युफैक्चरिंग 2028 में शुरू होने की उम्मीद है

Dabur/Patanjali/ Emami

शहद पर मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस घटा

$2000/टन से घटकर $1400/टन हुआ

Star Cement Ltd

Parewar (SN-IV) लाइमस्टोन माइन लीज के लिए प्रेफर्ड बिडर

राजस्थान सरकार की ई-बोली में प्रेफर्ड बिडर घोषित

960 हेक्टेयर में 27.14 Cr टन लाइमस्टोर भंडार का अनुमान

Adani Ports and Special Economic Zone

कोची में 1.3 million Sq ft.  जमीन पर लॉजिस्टिक पार्क बनाएगी

Invest in Kerala program के तहत  600 करोड़ से अधिक का निवेश करेगी

Interarch Building Solutions

रूंगटा माइंस से प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग सिस्टम की सप्लाई

के लिए लगभग 90 Cr का ऑर्डर मिला, कंपनी को इसके लिए LoI मिला

ऑर्डर को 6-8 महीनों के भीतर पूरा किया जाना है

ACME Solar Holdings

27 August को फंड जुटाने पर विचार

RailTel Corporation

राजस्थान की Rsldc से PMC वर्क के लिए 13.16 Cr का वर्क ऑर्डर मिला

Rsldc: Rajasthan Skill & Livelihoods Development Corporation

CEAT

CEAT OHT Lanka ने BOI के साथ करार किया

BOI: Board of Investment of Sri Lanka

सब्सिडियरी CEAT OHT Lanka श्रीलंका में 1500 Cr निवेश करेगी

हाल के दिनों में भारत से श्रीलंका में सबसे बड़ा निवेश होगा

Somany Ceramics Ltd

हरियाणा, कसार प्लांट की नेचुरल गैस की सप्लाई अब आंशिक रूप से बहाल हुई

गेल की गौना-बवाना पाइपलाइन में हुई घटना के कारण अस्थायी रूप से सप्लाई रूकी थी

प्लांट में ऑपरेशंस आंशिक रूप से दोबारा शुरू हुआ

DCM Shriram Industries

NCLT दिल्ली बेंच में 23 सितंबर को मर्जर (Composite Scheme of Arrangement) पर सुनाई

Lily , Commercial Private, DCM Shriram, DCM Shriram Fine Chemicals और DCM Shriram Int के मर्जर पर सुनवाई

Titagarh Rail Systems

बनारस लोकोमोटिव वर्क्स से WAG-9HC लोकोमोटिव के लिए पूरे शेल असेंबली के लिए LOA मिला,

इस ऑर्डर का मूल्य 91.12 Cr

Fiem Industries

23 अगस्त 2025 को राजस्थान (अलवर के टपूकड़ा) यूनिट-8 में आग लगने की घटना

किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं, आग पर काबू पाया

इमारत, मशीनरी, सामान और फर्नीचर को नुकसान

संपत्तियां इंश्योर्ड है, क्लेम की प्रक्रिया शुरू की

यूनिट में कामकाज जल्द से जल्द शुरू करने के लिए कदम उठाएंगे

Elpro International

HDFC Bank  ने 37.49 Cr में 1.90 Lk शेयर खरीदे

Capri Global Capital

कंपनी ने 25 से 27 अगस्त के बीच एक स्पेशल ऑफर का ऐलान किया

इसका उद्देश्य त्योहारी सीजन में नए ग्राहक जोड़ना है

इसमें प्रति 100 रुपये पर केवल 92 पैसे प्रति माह से शुरू होने वाला गोल्ड लोन उपलब्ध है

और गिरवी रखे गए सोने पर 100% बीमा कवर शामिल है

GMR Power and Urban Infra

सिक्योरिटी, इक्विटी, NCDs, QIP के जरिए 3000 Cr तक जुटाएगी

Signpost India (Mcap: 1508, CMP: 283)

BMRCL के 67 मेट्रो स्टेशनों के लिए एक्सक्लूसिव एडवरटाइजिंग राइट्स मिला

9 साल में 600-700 Cr की आय संभव

BMRCL: Bangalore Metro Rail Corporation Ltd

Schloss Bangalore

नाम बदलकर Leela Palaces Hotels & Resorts Ltd करने को मंजूरी

Johnson Controls-Hitachi Air Conditioning India Lt

नाम बदलकर Bosch Home Comfort India Ltd करने का प्रस्ताव

कंपनी में Robert Bosch Group के हिस्सा खरीद के बाद बदलाव

Repco Home Finance

4/Sh डिविडेंड का ऐलान

Coal India

कंपनी ने क्रिटिकल मिनरल्स के लिए नॉन बाइंडिंग MoU किया

मिनरल्स रिसोर्सेज डेवलपमेंट + मध्य प्रदेश सरकार + मध्य प्रदेश स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन के साथ करार

मध्य प्रदेश में mutual interest के critical minerals के Exploration & Exploitation के क्षेत्र में मिलकर काम करेगी

Imagicaaworld Entertainment

Malpani Parks Ahmedabad (MPAPL) को खरीदेगी

कंपनी पूरा 100% हिस्सा 50 Cr में खरीदेगी

अधिग्रहण के बाद, MPAPL में 30 Cr निवेश योजना

MPAPL के देनदारियों, लोन चुकाने के लिए होगा निवेश

कुल लेनदेन मूल्य 75 Cr से अधिक नहीं होगा

MPAPL का वर्तमान में कोई बिजनेस नहीं

(The proposed acquisition is a related party transaction)

Bulk/Block Deals

Apollo Hospitals Ltd

Seller

Promoter SUNEETHA REDDY Sold 18.97 Lk shares (1.3%) at 7,850/share

Holding Reduced to 2% from 3.3%

Total Value 1489 cr

Buyer

All buys at 7850/share

EMERGING MARKETS EQUITY TRUST bought 4.28 Lk shares

SOCIETE GENERALE bought 3.28 Lk shares

T. ROWE PRICE funds bought  4.1 Lk shares

MORGAN STANLEY bought 1.7 Lk shares

Axis Mutual Fund Bought 58, 015 Shares

Are top buyers among 18 Buyers

GOCL Cororation

Seller

Promoter HINDUJA CAPITAL LIMITED Sold 33.5 Lk shares (6.7%) at 386.8/share

Holding reduced to 66.1% from 72.8%

Total sell Value 130

Buyer

LEGENDS GLOBAL OPPORTUNITIES (SINGAPORE) PTE. LTD. bought  8.7 Lk (1.7%) shares at 386/share

Total Buy Value 33cr

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top