Last Updated on August 22, 2025 15:12, PM by Pawan
Railway PSU Stock: सरकारी रेलवे कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON International) के शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहा है. रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, रेलवे पीएसयू (Railway PSU) को मेघालय सरकार से 510.5 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का ठेका मिला है. इसके बाद शुक्रवार को कंपनी के शेयर 2.3 फीसदी बढ़कर 174.05 रुपये पर पहुंच गया.
ऑर्डर के तहत क्या करेगी कंपनी?
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट ‘एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों’ के निर्माण से जुड़ी है, जिसे डिजाइन, इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) आधार पर 8 अलग-अलग स्थानों पर पूरा किया जाएगा. यह प्रोजेक्ट पैकेज-II के तहत आती है और इसे 36 महीनों में पूरा किया जाना है.
IRCON Q1 Results
जहां एक ओर कंपनी को यह नया बड़ा ठेका मिला है, वहीं दूसरी ओर वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) के वित्तीय नतीजों में भारी गिरावट दर्ज की गई है.
Net Profit: कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल (YoY) आधार पर 26.5% घटकर 164.5 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 223.8 करोड़ रुपये था.
Revenue: ऑपरेशन से होने वाली आय घटकर 1,786 करोड़ रुपये रह गई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 2,287 करोड़ रुपये थी. कुल आय भी घटकर 1,892.4 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष 2,385.3 करोड़ रुपये थी.
EBITDA: जून तिमाही में कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 357.4 करोड़ रुपये से घटकर 323.9 करोड़ रुपये रह गया.
EBITDA Margin: जबकि EBITDA मार्जिन 17.1% रहा.
IRCON Dividend Record Date
रेलवे पीएसयू ने फाइनल डिविडेंड (Final Dividend) के लिए रिकॉर्ड डेट 11 सितंबर 2025 फिक्स किया है. डिविडेंड का भुगतान 1 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा.
IRCON Order Book
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, 30 जून 2025 तक कुल ऑर्डर 20,973 करोड़ रुपये रहा. इसमें-
-
- Railways- ₹15,724 करोड़
-
- Highways- ₹4,234 करोड़
-
- Others- ₹1,015 करोड़
IRCON Share History
रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) का 52 वीक हाई 273.10 रुपये है और लो 134.30 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 16,078.12 करोड़ रुपये है. स्टॉक की परफॉर्मंस देखें तो एक हफ्ते में यह 3 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है लेकिन एक महीने में यह 10 फीसदी तक टूटा है.
हालांकि, बीते 6 महीने मं शेयर 8 फीसदी तक चढ़ा है. वहीं, इस साल शेयर में अब तक 22 फीसदी और पिछले एक साल में 35 फीसदी की गिरावट आई है. जबकि पिछले 2 साल में शेयर ने 55 फीसदी, 3 साल में 328 फीसदी का रिट्रन दिाय है.
About Company
इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (Ircon International Limited) एक नवरत्न पीएसयू है और सार्वजनिक क्षेत्र में कार्यरत एक अग्रणी टर्नकी निर्माण कंपनी है, जो गुणवत्ता, प्रतिबद्धता और प्रदर्शन में निरंतरता के लिए जानी जाती है. इरकॉन (IRCON) की मुख्य विशेषज्ञता रेलवे और राजमार्ग क्षेत्रों में है, और यह कंपनी भारतीय रेल मंत्रालय के अधीन कार्य करती है.
इरकॉन के भारत के कई राज्यों और अन्य देशों में भी व्यापक संचालन हैं, जिनमें मलेशिया, नेपाल, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, अल्जीरिया, म्यांमार और श्रीलंका शामिल हैं. अब तक कंपनी ने दुनियाभर के 25 देशों में 130 से अधिक परियोजनाएं और भारत के विभिन्न राज्यों में 405 परियोजनाएं सफलतापूर्वक पूरी की हैं.
