Last Updated on August 22, 2025 12:00, PM by
Editor’s Take: भारतीय शेयर बाजार ने इस हफ्ते लगातार मजबूती दिखाई थी. निफ्टी और बैंक निफ्टी लगातार 6 दिनों से हरे निशान में बने हुए थे. इसी बीच मैक्रो डाटा भी इकोनॉमी के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. देश की इकोनॉमी के लिए सबसे बड़ा पॉजिटिव कल आए कंपोजिट PMI के दमदार आंकड़े रहे. अगस्त महीने में प्राइवेट सेक्टर एक्टिविटी लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गई है. सर्विस सेक्टर ग्रोथ ने भी ऑल टाइम हाई दर्ज किया है. खास बात यह रही कि 2014 के बाद नए इंटरनेशनल ऑर्डर्स में सबसे तेज बढ़त देखने को मिली. सर्विस सेक्टर का परफॉर्मेंस मैन्युफैक्चरिंग से कहीं बेहतर रहा, और एक्सपोर्ट व घरेलू दोनों बाजारों से नए ऑर्डर्स में तेजी आई है.
मार्केट का बिग डेटा
अनिल सिंघवी के अनुसार, निफ्टी और बैंक निफ्टी लगातार 6 दिन से हरे निशान में बंद हो रहे हैं. निफ्टी ने इंट्राडे में 25,153 का स्तर छुआ, जो पिछले 19 सेशनों का सबसे ऊंचा स्तर रहा. वहीं क्लोजिंग 25,083 पर हुई, जो तीन हफ्तों का हाई है.
टेक्निकली निफ्टी लगातार दूसरे दिन 50 दिनों के DMA (25,015) के ऊपर बंद हुआ. निफ्टी ने 8 दिनों से लगातार higher low बनाया है, जो निचले स्तरों पर खरीदारी का संकेत देता है. बैंक निफ्टी ने भी दो दिनों बाद higher high और higher low बनाया. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स लगातार 7 दिनों से इंट्राडे higher high बना रहे हैं.
वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX 3% गिरकर 11.37 पर आ गया, जो एक महीने का निचला स्तर है. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ₹1,431 का एक महीने का हाई छुआ और लगातार चौथे दिन higher high, higher low बनाया.
FIIs और DIIs का खेल
फंड फ्लो के मामले में भी दिलचस्प आंकड़े सामने आए. DIIs लगातार 33 दिनों से खरीदारी कर रहे हैं, जो 31 जनवरी के बाद पहली बार हुआ है. दूसरी ओर, FIIs की इंडेक्स फ्यूचर्स लॉन्ग पोजीशन 14 दिनों बाद 10% से ऊपर पहुंची और अब 10.46% पर है. कल निफ्टी फ्यूचर्स में हल्की शॉर्टकवरिंग भी देखने को मिली.
ग्लोबल बिग डेटा
ग्लोबल मोर्चे पर डॉलर इंडेक्स दो हफ्तों की ऊंचाई 98.5 पर पहुंच गया है. कच्चा तेल इस हफ्ते 2.5% ऊपर है. वहीं लेड, जिंक और निकल दो हफ्तों के निचले स्तरों पर हैं. कमोडिटी मार्केट में कॉफी वायदा लगातार 7वें दिन तेजी में रहा और तीन महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया.
क्या दूसरा ब्रेकआउट कन्फर्म?
टेक्निकल चार्ट्स के मुताबिक निफ्टी का लगातार दूसरे दिन 25,015 के ऊपर बंद होना एक ब्रेकआउट का संकेत है. कल की क्लोजिंग (25,083) परसों के हाई के बेहद करीब रही. अगर आज भी निफ्टी 25,015 के ऊपर बंद होता है तो यह बाजार के लिए अच्छा रहेगा. वहीं 25,150 के ऊपर क्लोजिंग तेजी को और मजबूत करेगी.
FIIs की “कभी हां…कभी ना” एक्टिविटी
अनिल सिंघवी के अनुसार, FIIs की चाल इस समय बेहद विचित्र है. लॉन्ग ओनली FIIs ने खरीदारी शुरू की है, लेकिन शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग वाले हेज फंड्स ने अभी बड़ी शॉर्टकवरिंग नहीं की है. यही वजह है कि कभी खरीदारी और कभी बिकवाली का आंकड़ा दिखाई देता है.
अगर आज बाजार में अच्छी क्लोजिंग होती है तो अगले हफ्ते एक्सपायरी के समय हेज फंड्स को शॉर्टकवरिंग करनी पड़ सकती है. अच्छी बात यह है कि FIIs की बड़ी बिकवाली अब रुक गई है और वे हल्की-फुल्की खरीदारी के मूड में हैं.
