IPO

Vikram Solar IPO: अंतिम दिन 9 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब, कैसी रहेगी लिस्टिंग? लेटेस्ट GMP से समझिए

Vikram Solar IPO: अंतिम दिन 9 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब, कैसी रहेगी लिस्टिंग? लेटेस्ट GMP से समझिए

Last Updated on August 21, 2025 16:02, PM by

Vikram Solar IPO: भारत की प्रमुख सोलर मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी विक्रम सोलर के IPO में निवेशकों ने जमकर बोली लगाई हैं। यह आईपीओ गुरुवार, 21 अगस्त को बोली लगाने के आखिरी दिन दोपहर तक यह 9.26 गुना सब्सक्राइब हो गया है। गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) ने सबसे ज्यादा 27.75 गुना सब्सक्राइब किया है। वहीं रिटेल निवेशकों ने 5.19 गुना और QIBs का कोटा 2.49 गुना सब्सक्राइब हुआ है। Vikram Solar ने अपने IPO का प्राइस बैंड ₹315 से ₹332 प्रति शेयर तय किया है और कंपनी कुल ₹2,079.37 करोड़ जुटाना चाहती है। इस आईपीओ में ₹1,500 करोड़ के नए शेयर जारी किए गए और ₹579.37 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जा रहे है।

विक्रम सोलर भारत की सबसे बड़ी सोलर मॉड्यूल निर्माताओं में से एक है। यह इंटीग्रेटेड सोलर एनर्जी सॉल्यूशंस भी प्रदान करती है, जिसमें इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) के साथ-साथ ऑपरेशन और मेंटेनेंस (O&M) सेवाएं शामिल हैं।

IPO से जुटाए गए फंड का क्या करेगी कंपनी?

कंपनी इस IPO से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल अपने पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई VSL Green Power Private Limited में निवेश करने के लिए करेगी। यह निवेश प्रोजेक्ट के पहले और दूसरे दोनों चरणों के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, कुछ राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी होगा।

अलॉटमेंट की तारीख और क्या है GMP?

विक्रम सोलर IPO में शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार, 22 अगस्त को होने की उम्मीद है। निवेशक इसके नतीजे MUFG Intime India, NSE और BSE की वेबसाइट्स पर देख सकेंगे। वहीं आईपीओ मार्केट के जानकारों के अनुसार, विक्रम सोलर के शेयर ग्रे मार्केट में ₹376 प्रति शेयर पर ट्रेड हो रहे है, जो ₹332 के अपर प्राइस बैंड से 13.25% का प्रीमियम दर्शाता है। यानी लेटेस्ट GMP के अनुसार विक्रम सोलर के आईपीओ की लिस्टिंग पर निवेशकों को बढ़िया मुनाफा देखने को मिल सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top