Markets

17% तक लुढ़क सकता है Delhivery का शेयर! गोल्डमैन सैक्स का अनुमान, लिमिटेड है तेजी की संभावना

17% तक लुढ़क सकता है Delhivery का शेयर! गोल्डमैन सैक्स का अनुमान, लिमिटेड है तेजी की संभावना

Last Updated on August 21, 2025 16:49, PM by Pawan

Delhivery Stock Price: लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी लिमिटेड का शेयर आगे 17 प्रतिशत तक गिर सकता है। ऐसा अनुमान ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स के लेटेस्ट टारगेट प्राइस से मिला है। ब्रोकरेज ने अपने नोट में डेल्हीवरी लिमिटेड के शेयर के लिए ‘न्यूट्रल’ रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही टारगेट प्राइस ₹390 प्रति शेयर दिया है। यह शेयर के 20 अगस्त को BSE पर बंद भाव से 17 प्रतिशत कम है।

गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि इस साल अप्रैल में ई-कॉम एक्सप्रेस की खरीद के बाद से डेल्हीवरी के शेयरों में तेजी आई है। बाजार को ऐसी उम्मीद है कि एक प्रमुख प्रतिस्पर्धी कंपनी की खरीद से सेल्स और प्राइसिंग दोनों में बढ़ोतरी होगी। पिछली कुछ तिमाहियों में बेहतर पार्ट ट्रकलोड (पीटीएल) मार्जिन के साथ, यह आगे बेहतर प्रॉफिटेबिलिटी की भी जमीन तैयार करता है।

वैसे तो ई-कॉम एक्सप्रेस पार्सल अब डेल्हीवरी द्वारा संभाले जाने के साथ फिर से ग्रो करने लगी है, लेकिन गोल्डमैन सैक्स का मानना ​​है कि इंडस्ट्री के विकास में आने वाली बाधाओं और हल्के पार्सल के अधिक रेशियो के कारण यील्ड में कमी से आगे आश्चर्यजनक ग्रोथ की संभावना सीमित है। डेल्हीवरी के शेयर पर कवरेज करने वाले 23 एनालिस्ट्स में से 18 ने इसे “बाय” रेटिंग दी है, 3 ने “होल्ड” और 2 ने “सेल” रेटिंग दी है।

Delhivery के शेयर में गिरावट

21 अगस्त को डेल्हीवरी के शेयरों में गिरावट है। BSE पर कीमत पिछले बंद भाव से 1.5 प्रतिशत तक टूटकर 463.60 रुपये के लो तक गई। कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 35000 करोड़ रुपये पर आ गया है। शेयर 6 महीनों में 72 प्रतिशत और 3 महीनों में 35 प्रतिशत लुढ़का है। कंपनी में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। शेयर का BSE पर 52 वीक का हाई 477.70 रुपये है, जो 20 अगस्त 2025 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 236.80 रुपये 13 मार्च 2025 को देखा गया।

जून तिमाही में मुनाफा 67 प्रतिशत बढ़ा

अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंपनी की कुल कंसोलिडेटेड इनकम 2423.89 करोड़ रुपये रही। यह एक साल पहले की इनकम 2282.21 करोड़ रुपये से 6 प्रतिशत ज्यादा है। कंसोलिडेटेड बेसिस पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 67.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 91.04 करोड़ रुपये हो गया। जून 2024 तिमाही में यह 54.36 करोड़ रुपये था। जून 2025 तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 533% बढ़कर 149 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन पिछले वर्ष की समान अवधि में 6.5% से बढ़कर 4.5% हो गया।

खर्च 2326.65 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 2222.88 करोड़ रुपये के थे। वित्त वर्ष 2025 में डेल्हीवरी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 8,252.45 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इस बीच शुद्ध मुनाफा 112.53 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 1.52 करोड़ रुपये रही। डेल्हीवरी के सीईओ साहिल बरुआ का कहना है कि कंपनी आगामी त्योहारी सीजन को लेकर आशावादी है।

Disclaimer: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top