Last Updated on August 20, 2025 16:01, PM by
Upper Circuit Stocks: डायनेमिक केबल्स लिमिटेड (Dynamic Cables Ltd) के शेयरों में आज 20 अगस्त को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। केबल और कंडक्टर बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों में 20% का अपर सर्किट लगा और यह 480 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस तेजी के साथ ही कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन अब 2,300 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। डायनेमिक केबल्स के शेयरों में यह तेजी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) से दो अहम उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस मिलने की खबर के बाद आया है।
डायनेमिक केबल्स ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसे BIS से हाई कंडक्टिविटी एल्युमिनियम एलॉय स्ट्रैंडेड कंडक्टर को बनाने का लाइसेंस मिला है। इसके अलावा, कंपनी को थर्मोसेटिंग इंसुलेटेड आर्मर्ड फायर सर्वाइवल केबल्स बनाने की भी मंजूरी मिली है।
ये केबल्स स्थायी इंस्टॉलेशन के लिए होती हैं और आग लगने पर भी धुआं और जहरीली गैसें कम छोड़ती हैं। इन्हें 1,100 V एसी और 1,500 V डीसी तक के वर्किंग वोल्टेज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। दोनों लाइसेंस की वैधता क्रमशः 9 अगस्त और 12 अगस्त 2026 तक रहेगी।
इसके अलावा कंपनी ने यह भी बताया कि पिछले छह महीनों में किए गए कैपेक्स और डिबॉटलनेकिंग उपायों के चलते उसकी उत्पादन क्षमता में काफी इजाफा हुआ है। अब कंपनी की क्षमता हर महीने 135 करोड़ रुपये तक का रेवेन्यू हासिल करने में सक्षम है, जबकि पहले इसका अनुमान 100 करोड़ रुपये प्रति माह का था।
हालांकि, कंपनी ने यह भी साफ किया कि इस क्षमता का इस्तेमाल प्रोडक्ट मिश्रण, ऑर्डर की उपलब्धता और डिलीवरी शेड्यूल पर निर्भर करेगा।
कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो, जून तिमाही के अंत तक कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 68.18% थी। कंपनी में बड़े संस्थागत निवेशक मौजूद नहीं हैं, जबकि 2 लाख तक के शेयर कैपिटल वाले छोटे रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 19% है।
कारोबार के अंत में डायनेमिक केबल्स का शेयर 20% की तेजी के साथ 480 रुपये के भाव पर बंद हुआ। फिलहाल यह शेयर अपने 547 रुपये के 52-वीक हाई से अभी भी 14 फीसदी नीचे है। हालांकि, इसके बावजूद शेयर 2025 में अब तक 2% नीचे ह
