Markets

किस भाव तक चढ़ेंगे Zomato की Eternal और Swiggy के शेयर? चेक करें टारगेट प्राइस

किस भाव तक चढ़ेंगे Zomato की Eternal और Swiggy के शेयर? चेक करें टारगेट प्राइस

Stock Tips: पिछले एक महीने में Eternal (पूर्व नाम Zomato) और स्विगी (Swiggy) के शेयर 7% तक मजबूत हुए हैं। इसमें एटर्नल की बात करें तो आज यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया तो स्विगी भी 3% से अधिक उछल गया। इनके शेयरों में आज यह ताबड़तोड़ तेजी ऐसे समय में आई है, जब ब्रोकरेज फर्म डीएएम कैपिटल ने इन दोनों फूड डिलीवरी एग्रीगेटर्स और क्विक कॉमर्स ऑपरेटर्स की कवरेज शुरू की है। फिलहाल बीएसई पर एटर्नल के शेयर 2.66% की तेजी के साथ ₹329.95 और स्विगी 2.95% की बढ़त के साथ ₹421.70 पर पहुंचा था। वहीं इंट्रा-डे में बात करें तो एटर्नल का शेयर 3.10% उछलकर ₹331.35 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था तो स्विकी का भी शेयर 3.02% ऊपर चढ़कर ₹421.95 पर पहुंचा था।

Swiggy और Eternal (Zomato) का क्या है टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म डीएएम कैपिटल ने एटर्नल और स्विगी की कवरेज शुरू की है और इन्हें खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसमें से स्विगी के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस ₹515 का फिक्स किया है तो एटर्नल के लिए ₹400 का टारगेट फिक्स किया है। इसमें से एटर्नल का जो टारगेट प्राइस है, वह तो इसके शेयरों के लिए नया रिकॉर्ड होगा लेकिन स्विगी के शेयरों का टारगेट प्राइस इसके रिकॉर्ड हाई से 16.53% डाउनसाइड है। स्विगी के शेयर पिछले साल 23 दिसंबर 2024 को ₹617.00 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे। स्विगी के ₹390 के शेयर 13 नवंबर 2024 को लिस्ट हुए थे तो जोमैटो के ₹76 के शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में 23 जुलाई 2021 को एंट्री हुई थी।

ब्रोकरेज फर्म क्यों है फिदा दोनों शेयरों पर?

डीएएम कैपिटल का मानना है कि स्विगी और जोमैटो का फूड बिजनेस काफी मेच्योर हो चुका है और अब तीन साल में लोअर कैपेक्स और वर्किंग कैपिटल एफिसिएंसी में सुधार के दम पर इसके मार्जिन में विस्तार और मजबूत फ्री कैश फ्लो ग्रोथ की उम्मीद है। इस फ्री कैश फ्लो इन दोनों कंपनियों के क्विक कॉमर्स कारोबार की फंडिंग को सपोर्ट करेगी। ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि इस वित्त वर्ष 2026 की चौथी तिमाही जनवरी-मार्च 2026 तक ब्लिंकिंट का EBITDA पॉजिटिव हो जाएगा तो स्विगी वित्त वर्ष 2028 की चौथी तिमाही जनवरी-मार्च 2028 तक ऑपरेटिंग लेवल पर पॉजिटिव हो जाएगी।

ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025-28 के दौरान एटर्नल का रेवेन्यू सालाना आधार पर 42% और स्विगी 28% की चक्रवृ्द्धि रफ्तार (CAGR) से बढ़ सकता है। इसके अलावा डीएएम कैपिटल का अनुमान है कि स्विगी वित्त वर्ष 2028 तक मुनाफे में लौट आएगी जबकि एटर्नल पहले से ही शुद्ध मुनाफे में है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इन दोनों कंपनियों की ग्रास ऑर्डर वैल्यू (GOV) 18-20% की रफ्तार से बढ़ सकती है जबकि अगले तीन साल तक एटर्नल का ऑपरेटिंग मार्जिन 30% और स्विगी का 60% की सालाना चक्रवृद्धि रफ्तार (CAGR) से बढ़ने की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top