Markets

Food Delivery Companies: इन फूड डिलिवरी कंपनियों पर बुलिश हुआ DAM Capital, दिया Buy रेटिंग, क्या आप ने भी कर रखा है निवेश

Food Delivery Companies: इन फूड डिलिवरी कंपनियों पर बुलिश हुआ DAM Capital, दिया Buy रेटिंग, क्या आप ने भी कर रखा है निवेश

Food Delivery Companies: फूड डिलिवरी कंपनियों के शेयरों में आज एक्शन देखने को मिल रही है। फूड डिलिवरी कंपनियों पर DAM Capital ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट जारी की है जिसमें ब्रोकरेज फर्म ने SWIGGY और ETERNAL पर खरीद की राय दी है। DAM कैपिटल ने ETERNAL पर 400 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है जबकि SWIGGY पर 515 रुपये का टारगेट सेट किया है

ब्रोकरेज फर्म ने कहा

4QFY26 तक इटरनल का क्वविक कॉमर्स बिजनेस EBITDA पॉजिटिव होने की उम्मीद है। जबकि 4QFY28 तक स्विगी का क्वविक कॉमर्स बिजनेस EBITDA पॉजिटिव होगा। आगे जाकर मार्जिन सुधरने की उम्मीद है। अगले 3 साल में फ्री कैश फ्लो में तेज ग्रोथ संभव है।

DAM Capital के मुताबिक लागत में कमी से वर्किंग कैपिटल इफिशिएंसी बढ़ रही है। FY28 तक स्विगी मुनाफे में आ सकती है। FY25-28 के बीच इटरनल की 42% रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद है। FY25-28 के बीच स्विगी की 28% रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद है।

शेयर का प्रदर्शन

SWIGGY का शेयर 10.90 रुपये यानी 2.68 फीसदी की बढ़त के साथ 420.75 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा। स्टॉक का 52 वीक हाई 617.30 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 297.00 रुपये पर है। स्टॉक का डे हाई 421.00 रुपये पर है जबकि डे लो 406.35 रुपये पर रहा। शेयर में 16,848,848 शेयरों का वॉल्यूम है। शेयर आज 408.50 रुपये के स्तर पर खुला।

1 हफ्ते में शेयर 5.24 फीसदी भागा है । जबकि 1 महीने में 8.49 फीसदी चढ़ा है। वहीं 3 महीने का शेयर 35.44 फीसदी चढ़ा है। ब्रोकरेज फर्म ने आनंद राठी और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी इस स्टॉक को Buy रेटिंग दी है।

वहीं Eternal का शेयर 7.65 रुपये यानी 2.41 फीसदी की बढ़त के साथ 329.45 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा। स्टॉक का 52 वीक हाई 331.35 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 194.80 रुपये पर है। स्टॉक का डे हाई 331.35 रुपये पर है जबकि डे लो 320.35 रुपये पर रहा। शेयर में 34,585,554 शेयरों का वॉल्यूम है। शेयर आज 322.40 रुपये के स्तर पर खुला।

हफ्ते में शेयर 5.35 फीसदी भागा है । जबकि 1 महीने में 27.90 फीसदी चढ़ा है। वहीं 3 महीने का शेयर 44.10 फीसदी चढ़ा है। जनवरी से अब तक इस स्टॉक ने 18.31 फीसदी की बढ़त दिखाई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top