Markets

Stocks to Watch: दो लिस्टिंग, सेंसेक्स की एक्सपायरी को Vedanta और ONGC समेत इन शेयरों पर भी रखें नजर

Stocks to Watch: दो लिस्टिंग, सेंसेक्स की एक्सपायरी को Vedanta और ONGC समेत इन शेयरों पर भी रखें नजर

Last Updated on August 19, 2025 8:30, AM by

Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। आज सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी है तो इंट्रा-डे में तेज हलचल के आसार हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो सोमवार 18 अगस्त को सेंसेक्स (Sensex) 676.09 प्वाइंट्स यानी 0.84% की बढ़त के साथ 81,273.75 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 245.65 प्वाइंट्स यानी 1.00% के उछाल के साथ 24,876.95 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा दो लिस्टिंग्स के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

आदित्य इन्फोटेक, जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स और व्यूनाउ इंफ्राटेक आज जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी नजरें

रिलायंस इंडस्ट्रीज की एफएमसीजी सब्सिडरी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने नेचरएज बेवरेजेज (Naturedge Beverages) के साथ एक ज्वाइंट वेंचर में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदकर हेल्दी फंक्शन बेवरेज स्पेस में कदम रखा है।

वेदांता के बोर्ड की 21 अगस्त को बैठक है, जिसमें इस वित्त वर्ष 2026 के दूसरे डिविडेंड पर फैसला होगा। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त फिक्स की गई है।

हिंदुस्तान जिंक के बोर्ड ने कैपेसिटी दोगुना करने की योजना के तहत सालाना 1 करोड़ टन वाला टेलिंग्स रीप्रोसेसिंग प्लांट सेटअप करने की मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट पर ₹3823 करोड़ का खर्च आएगा और इसमें टेलिंग डम्प से मेटल रिकवर करने का लक्ष्य है।

Oil and Natural Gas Corporation (ONGC)

ओएनजीसी की आरएंडडी इकाई ओएनजीसी एनर्जी सेंटर ट्रस्ट ने इंजीनियर्स इंडिया के साथ एक एग्रीमेंट किया है। इसके तहत तमिलनाडु के कावेरी एसेट में ओएनजीसी के कुथलम गैस कलेक्शन स्टेशन पर हीलियम रिकवरी डेमोस्ट्रेशन प्लांट लगाया जाएगा।

आज ब्लूस्टोन ज्वैलरी एंड लाइफस्टाइल के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। इसके अलावा आईकोडेक्स पब्लिशिंग सॉल्यूशंस की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

आज पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स और आरबीएल बैंक में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस एफएंडओ बैन लिस्ट से बाहर हो गया ह

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top