Last Updated on August 18, 2025 21:21, PM by Pawan
Nifty Outlook: शेयर बाजार में लंबे वीकेंड के बाद सोमवार, 18 अगस्त को जोरदार तेजी देखने को मिली। GST सुधारों की घोषणा और सकारात्मक भू-राजनीतिक संकेतों के चलते Nifty 50 ने दिन की शुरुआत 300 अंकों की बड़ी बढ़त के साथ की। इसने इंट्रा-डे में 25,000 का स्तर छू लिया। हालांकि, ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली के दबाव में इंडेक्स धीरे-धीरे फिसला और दिन का अंत 24,877 अंक पर, यानी 246 अंक ऊपर, हुआ।
निफ्टी 50 की मंगलवार को चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि सोमवार को बाजार में क्या खास हुआ।
ब्रॉडर मार्केट और सेक्टोरल परफॉर्मेंस
ब्रॉडर मार्केट्स ने बेंचमार्क्स से बेहतर प्रदर्शन किया। Nifty Midcap 100 में 1.08% और Nifty Smallcap 100 में 1.38% की तेजी दर्ज की गई।
सेक्टरवार, Nifty Auto इंडेक्स 4.18% उछलकर टॉप गेनर रहा। इसके अलावा Nifty Realty 2.17% और Nifty Metal 1.86% ऊपर बंद हुए। FMCG और PSU Bank इंडेक्स में भी क्रमशः 1.2% और 0.4% की बढ़त रही। दूसरी ओर, Nifty IT 0.57% गिरा। वहीं, एनर्जी, फार्मा और मीडिया इंडेक्स लगभग सपाट रहे।
ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में जोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली 2025 तक अगली पीढ़ी के GST सुधार लागू करने का ऐलान किया है। इसके बाद ऑटोमोबाइल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियों के शेयरों में तेज उछाल देखने को मिला।
मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प और अशोक लेलैंड जैसे ऑटो स्टॉक्स में जोरदार तेजी आई। वहीं, वोल्टास, ब्लू स्टार और एंबर एंटरप्राइजेज जैसे कंज्यूमर ड्यूरेबल्स स्टॉक्स 10% तक चढ़ गए। वोडाफोन आइडिया के शेयर 3% ऊपर बंद हुए। कंपनी ने 14 अगस्त को घोषित जून तिमाही नतीजों में शुद्ध घाटे में मामूली कमी दिखाई। अन्य प्रमुख आंकड़े लगभग स्थिर रहे।
निफ्टी 50 चार्ट क्या संकेत दे रहे हैं?
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि अगर सोमवार को बना अपसाइड गैप अगले कुछ सत्रों तक खुला रहता है, तो इसे बुलिश ब्रेकअवे गैप माना जाएगा। यह आमतौर पर महत्वपूर्ण बॉटम रिवर्सल पर बनता है। उनके मुताबिक 8 अगस्त का हालिया स्विंग लो 24,337 निफ्टी के लिए नजदीकी बॉटम साबित हो सकता है। अगला अपसाइड टारगेट 25,250 पर नजर रखी जानी चाहिए। तत्काल सपोर्ट 24,700 पर है।
LKP Securities के रूपक डे के अनुसार निफ्टी ने गैप-अप ओपनिंग की, लेकिन 25,000 पर शुरुआती रेजिस्टेंस झेलना पड़ा। इसके चलते ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली हुई और इंट्रा-डे में गिरावट आई। हालांकि सेंटिमेंट सकारात्मक बना हुआ है और निफ्टी आने वाले दिनों में फिर से 25,000 का स्तर छू सकता है।
डे ने कहा, “तत्काल सपोर्ट 24,800 पर है, जिसके नीचे इंडेक्स 24,500 तक फिसल सकता है। वहीं, 25,000 के ऊपर निर्णायक ब्रेकआउट से बाजार में बड़ी तेजी आ सकती है।”
गिरावट पर खरीदारी की सलाह
Angel One के राजेश भोसले का मानना है कि दिन के अंत में ठंडा पड़ने के बावजूद बाजार में व्यापक खरीदारी से संकेत मिलता है कि पॉजिटिव मोमेंटम जारी रह सकता है। इसलिए डिप्स को बायिंग ऑपर्च्युनिटी के तौर पर देखना चाहिए।
भोसले ने कहा, “इस स्थिति में 24,800–24,700 के आसपास बना बुलिश गैप और रिक्लेम्ड मूविंग एवरेजेज मजबूत तत्काल सपोर्ट की तरह काम करेंगे। ऊपर की ओर 25,000 पहला अहम रेजिस्टेंस रहेगा, जो हालिया गिरावट (25,670 से 24,344) के 50% रीट्रेसमेंट से मेल खाता है। इसके बाद अगला रेजिस्टेंस 25,150 होगा, जो 61.8% रीट्रेसमेंट स्तर है।”
Disclaimer: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।