Last Updated on August 18, 2025 17:01, PM by
Defecen PSU Stocks: नवरत्न डिफेंस पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Ltd) पर बड़ी खबर है. डिफेंस कंपनी ‘प्रोजेक्ट कुश’ के तहत सेना के लिए सरफेस टू एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम बनाएगी. पहले वेरिएंट का ट्रायल अगले एक साल में पूरा होगा. सोमवार को डिफेंस स्टॉक (Defenc Stocks) 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 382.45 रुपये पर बंद हुआ है.
प्रोजेक्ट कुश में 4 मिसाइल वेरिएंट होंगे
जी बिजनेस की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक, प्रोजेक्ट कुश में 4 मिसाइल वेरिएंट होंगे. इसमें अलग-अलग तरह के मिसाइल लगाए जाएंगे. प्रोजेक्ट कुश का पहला वेरिएंट 150 KM रेंज का होगा. वहीं, दूसरा वेरिएंट 250 से 300 KM की रेंज का होगा और तीसरा वेरिएंट 350 से 400 KM तक मारने की क्षमता रखेगा. जबकि चौथा वेरिएंट भारतीय नौसेना (India Navy) के लिए बनाया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कितनी होगी लागत
प्रोजेक्ट कुश के 8 स्क्वाड्रन बनाए जाएंगे. 8 स्क्वाड्रन की कीमत 38,000 से 40,000 करोड़ रुपये हो सकती है. पहले वेरिएंट को अलगे एक में ट्रायल करके सक्सेस किया जाएगा. उसके बाद दूसरे, तीसरे और चौथे वेरिएंट को डेवलप किया जाएगा.
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के साथ मिलकर BEL प्रोडक्श कम डेवलपमेंट पार्टनरशिप के तहत इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ा रही है.
| Variant | Missile Range (KM) | Additional Details |
|---|---|---|
| 1st Variant | 150 KM | |
| 2nd Variant | 250 to 300 KM | |
| 3rd Variant | 350 to 400 KM | |
| 4th Variant | Not specified | Designed specifically for Indian Navy |
कैसा होगा डिफेंस प्रोजेक्ट
यह उस प्रोजेक्ट की तरह होगा जैसा- S400 हैं. जिसने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान पाकिस्तान के कई जहाज, कई महत्वपूर्ण इंस्टॉलेशंस को ध्वस्त कर किया था. 300 किमी का सबसे लंबा टारगेट नष्ट किया था, एक पाकिस्ता के हवाई जहाज को गिराकर. उसी तर्ज पर ‘मेक इन इंडिया’ के तहत प्रोजेक्ट कुश को बनाया जा रहा है.
– BEL सेना के लिए बनाएगी डिफेंस मिसाइल सिस्टम
– प्रोजेक्ट कुश में होंगे 4 मिसाइल वेरिएंट
– पहले वेरिएंट का ट्रायल अगले एक साल में पूरा होगा
पूरी डीटेल्स बता रहे हैं @AnuveshRath #BEL #StockMarket #DefenceStock pic.twitter.com/033FuqueEk
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 18, 2025
BEL सेना के लिए बनाएगी डिफेंस मिसाइल सिस्टम
प्रोजेक्ट कुश में होंगे 4 मिसाइल वेरिएंट
पहले वेरिएंट का ट्रायल अगले एक साल में पूरा होगा
BEL Share History
डिफेंस पीएसयू स्टॉक का 52 वीक हाई 435.95 रुपये है, जो इसने 1 जुलाई 2025 को बनाया है. 52 वीक लो 240.15 रुपये है, जो इसने 19 फरवरी 2025 को टच किया है. निचले स्तर से स्टॉक 59 फीसदी से ज्यादा रिकवर हो चुका है.
स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो बीते 6 महीने में यह 56 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है, जबकि इस साल शेयर में 30 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. पिछले एक साल में शेयर ने 26 फीसदी तो 2 साल में 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 3 साल में शेयर का रिटर्न 297 फीसदी और 5 साल में 930 फीसदी रहा.