Last Updated on August 18, 2025 14:39, PM by Pawan
Construction Stocks: कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी Dilip Buildcon को बाजार खुलते ही दो बड़े ऑर्डर मिले जिसके बाद शेयर में जोरदार एक्शन देखा जा रहा है. हफ्ते के पहले सेशन में यह शेयर ढ़ाई फीसदी की तेजी के साथ 490 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. बाजार में भी जबरदस्त तेजी है. निफ्टी करीब 300 अंक मजबूत होकर 25000 की रेंज में कारोबार कर रहा है.
Dilip Buildcon Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Dilip Buildcon को 1503.63 करोड़ रुपए का एक ऑर्डर गुरुग्राम मेट्रो रेल से मिला है. DBL-RBLज्वाइंट वेंचर को इस प्रोजेक्ट के लिए LOA यानी लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस मिला है. इसके तहत मिलेनियम सिटी सेंटर और साइबर सिटी के बीच 26.65 किलोमीटर लंबा मेट्रो रेल कॉरिडोर तैयार करना है जिसमें कुल 27 स्टेशन होंगे. इसके अलावा बसाई विलेज-टू- द्वारका एक्सप्रेसवे का मार्ग भी बनाना है. इस प्रोजेक्ट को अगले 30 महीनों में पूरा करना है. इसके अलावा राजस्थान वाटरग्रिड कॉर्पोरेशन से कंपनी को 2952 करोड़ रुपए का एक प्रोजेक्ट मिला है. इसके तहत DBL-RAMKY ज्वाइंट वेंचर को L1 बिडर चुना गया है. इस वर्क ऑर्डर को अगले 27 महीनों में पूरा करना है.
Dilip Buildcon Order Book
बता दें कि 30 जून 2025 के आधार पर Dilip Buildcon का ऑर्डर बुक 13695 करोड़ रुपए का है. कंपनी ने साथ में ये भी कहा है कि इसके पास कोल माइन डेवलपमेंट कम ऑपरेटर को लेकर अगले 25-55 सालों का ऑर्डर है. फिलहाल इस ऑर्डर बुक में अगले 2-3 सालों के लिहाज से 3162 करोड़ रुपए के ऑर्डर को शामिल किया गया है. कंपनी के टोटल ऑर्डर बुक में 82% EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स हैं. इसके अलावा 18% HAM प्रोजेक्ट्स हैं.
Dilip Buildcon Share Price History
Dilip Buildcon का शेयर ढ़ाई फीसदी की तेजी के साथ 490 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 588 रुपए और लो 364 रुपए है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 3.5% की तेजी आई है. पिछले एक महीने में कोई रिटर्न नहीं मिला है. इस साल अब तक 7% और एक साल में -3% का निगेटिव रिटर्न मिला है. कंपनी का मार्केट कैप 7160 करोड़ रुपए है. 61533 रीटेल निवेशकों ने इस स्टॉक में पैसा लगाया है और कंपनी में इनकी हिस्सेदारी 5.52% है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
