Uncategorized

Stock Market Today: 718 अंक उछलकर खुला सेंसेक्स, मिडकैप और बैकिंग शेयरों में दिखी जोरदार खरीदारी

Stock Market Today: 718 अंक उछलकर खुला सेंसेक्स, मिडकैप और बैकिंग शेयरों में दिखी जोरदार खरीदारी

Last Updated on August 18, 2025 9:48, AM by Pawan

 

Stock Market Today: शेयर बाजार में आज शानदार तेजी देखी जा रही है. लाल किले पर पीएम मोदी के किए ऐलान के चलते आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स 718 अंक चढ़कर 81,315 पर खुला. निफ्टी 307 अंक मजबूत होकर 24,938 पर खुला. बैंक निफ्टी 599 अंक गिरकर 55,940 पर खुला. रुपया 87.55 के मुकाबले 87.46/$ पर खुला. शेयर बाजार में जारी इस तेजी का असर सेक्टोरल इंडेक्स पर भी देखने को मिला है. निफ्टी ऑटो लगभग 3 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. यही हाल फार्मा, मेटल, आईटी और रियल्टी सेक्टर का भी है. वहां भी शानदार तेजी देखने को मिल रही है. लगभग इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत होकर कारोबार कर रहे हैं.

ये हैं आज के टॉप गेनर्स

MARUTI

BAJFINANCE

ULTRACEMCO

M&M

BAJAJFINSV

ये हैं आज के टॉप लूजर्स

TCS

SUNPHARMA

ITC

LT

HCLTECH

पीएम मोदी ने किए थे ये ऐलान

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कई बड़े ऐलान किए. उन्होंने जीएसटी में दिवाली से पहले भारी कटौती का संकेत दिया, मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप्स के लॉन्च का वादा किया और रक्षा क्षेत्र में ‘सुदर्शन चक्र मिशन’ की घोषणा की. पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि आने वाले महीनों में सरकार का फोकस मैन्युफैक्चरिंग, फार्मा रिसर्च और ऊर्जा सुरक्षा पर होगा. इन घोषणाओं का असर शेयर बाजार पर भी दिखा और GIFT निफ्टी में जोरदार तेजी दर्ज की गई.

दिवाली पर जीएसटी दरों में कटौती

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार दिवाली से पहले जीएसटी में भारी कटौती करेगी. इस फैसले को लेकर 20 और 21 अगस्त को मंत्रियों का समूह (GoM) बैठक करेगा और 18–19 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक होने की संभावना है. माना जा रहा है कि टैक्स कटौती से इकोनॉमी को बूस्ट मिलेगा और उपभोग में तेजी आएगी.

सेमीकंडक्टर और डिफेंस में आत्मनिर्भरता

पीएम मोदी ने बताया कि साल के अंत तक भारत के बाजार में मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप्स आ जाएंगी. उन्होंने राष्ट्रीय डीप वॉटर एक्सप्लोरेशन मिशन का भी ऐलान किया, जिसका उद्देश्य देश में तेल भंडार खोजना है. रक्षा क्षेत्र में ‘सुदर्शन चक्र मिशन’ लॉन्च किया गया, जिसके तहत स्वदेशी रिसर्च और मैन्युफैक्चरिंग के जरिए सुरक्षा प्रणाली को मजबूत किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही भारत फाइटर जेट इंजन बनाने की दिशा में आगे बढ़ेगा.

फार्मा और फर्टिलाइजर पर जोर

समृद्ध भारत के संकल्प के लिए पीएम मोदी ने फार्मा सेक्टर में रिसर्च और डेवलपमेंट को अहम बताया. उन्होंने इंडस्ट्री से कहा कि उर्वरक (फर्टिलाइजर) के क्षेत्र में भी देश को आत्मनिर्भर बनाया जाए. मैन्युफैक्चरिंग के लिए पीएम मोदी ने “दाम कम, दम ज्यादा” का मंत्र दिया.

बाजार में उत्साह और वैश्विक हालात

पीएम मोदी के ऐलानों के बाद GIFT निफ्टी 200 अंकों की तेजी के साथ 24,900 के पास पहुंच गया. वैश्विक बाजारों में भी हल्की मजबूती दिखी, डाओ फ्यूचर्स 50 अंक ऊपर और निक्केई 200 अंक मजबूत रहा. वहीं, कच्चा तेल 66 डॉलर के नीचे, सोना दो दिन में 25 डॉलर टूटा और चांदी 38 डॉलर पर स्थिर रही.

ट्रंप-पुतिन की बैठक 

अलास्का में राष्ट्रपति ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच तीन घंटे लंबी बैठक हुई, हालांकि रूस-यूक्रेन युद्धविराम पर सहमति नहीं बनी. ट्रंप ने बातचीत को “पॉजिटिव” बताया. आज वॉशिंगटन में ट्रंप से यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की मिलेंगे. इस बीच भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर बातचीत टल गई है और 25 अगस्त को आने वाली अमेरिकी टीम का दौरा रद्द कर दिया गया.

कॉरपोरेट नतीजे और अंतरिक्ष उपलब्धि

रिजल्ट सीजन में Inox Wind ने मजबूत नतीजे पेश किए, जबकि Glenmark, Patanjali और Vodafone Idea ने निराश किया. वहीं, अंतरिक्ष मिशन में देश का गौरव बढ़ाने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला स्वदेश लौट आए और आज पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top