खुलते ही आसमान पर पहुंचा शेयर मार्केट, सेंसेक्स में 900 अंकों से ज्यादा का उछाल, निवेशक हुए गदगद
Last Updated on August 18, 2025 10:19, AM by
Share Market Jumps: शेयर मार्केट में सोमवार को जबरदस्त तेजी आई। सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों में काफी उछाल आया। सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा की तेजी पर खुला।
शेयर मार्केट में तेजी
नई दिल्ली: सोमवार को शेयर मार्केट में जबरदस्त उछाल आया। बीएसई सेंसेक्स 900 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ खुला। वहीं निफ्टी 50 में भी 300 अंकों से ज्यादा की तेजी आई। इसका कारण है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर अतिरिक्त टैरिफ न लगाए जाने और सरकार की ओर से जीएसटी रिफॉर्म्स को माना जा रहा है। ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ आलास्का में हुई मुलाकात के बाद कहा था कि वह अभी भारत पर कोई और अतिरिक्त टैरिफ लगाने नहीं जा रहे हैं। वहीं रूस से तेल की सप्लाई को लेकर चिंता भी कम हो गई है। अमेरिका और रूस के बीच हुई मीटिंग से ये चिंता कम हुई।