Uncategorized

Gold-Silver Prices: सोना ₹919 टूटा, चांदी ₹201 चढ़ी! अब ट्रंप-पुतिन की बैठक पर नजर, सोमवार को दिख सकता है एक्शन |

Gold-Silver Prices: सोना ₹919 टूटा, चांदी ₹201 चढ़ी! अब ट्रंप-पुतिन की बैठक पर नजर, सोमवार को दिख सकता है एक्शन |

Last Updated on August 16, 2025 22:03, PM by Pawan

Gold and Silver Rate: भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों में मामूली बदलाव देखने को मिला है. सोने की कीमतों में 900 रुपए प्रति 10 ग्राम से अधिक की गिरावट हुई है और वहीं, चांदी की कीमतों में 200 रुपए से अधिक का मामूली इजाफा हुआ है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 1,00,023 रुपए है, जबकि एक हफ्ते पहले इसी दिन यह 1,00,942 रुपए थी, जो कि सोने की कीमत में 919 रुपए की कमजोरी को दर्शाता है.

18 और 22 कैरेट सोने का दाम

22 कैरेट सोने का दाम कम होकर 91,621 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 92,463 रुपए था। वहीं, 18 कैरेट सोने की कीमत 75,707 रुपए प्रति 10 ग्राम से कम होकर 75,017 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है.

चांदी में 201 रुपए की बढ़ोतरी

    • समीक्षा अवधि में चांदी की कीमत में भी मामूली बदलाव हुआ है और यह 201 रुपए बढ़कर 1,14,933 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,14,732 रुपए प्रति किलो थी.

       

 

कब बनाया चांदी ने उच्चतम स्तर

    • चांदी अपने उच्चतम स्तर के करीब बनी हुई है. 7 अगस्त को चांदी ने 1,15,250 रुपए प्रति किलो का ऑल-टाइम हाई बनाया था.

 

ट्रंप-पुतिन बैठक पर होगी नजर

जानकारों के मुताबिक, 15 अगस्त को ट्रंप-पुतिन की बैठक के बाद अब निवेशकों की निगाहें सोमवार को सोने-चांदी में होने वाले एक्शन पर रहेगी, क्योंकि इस बैठक से वैश्विक स्तर पर स्थिरता बढ़ाने में मदद मिलेगी, जिससे कारण सोने पर दबाव देखने को मिल सकता है.

ग्लोबल अनिश्चितताओं में इजाफा

    • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से कई देशों पर टैरिफ लगाए जाने के कारण ग्लोबल स्तर पर अनिश्चितता में इजाफा हुआ है, जिससे बीते करीब 8 महीनों में सोना-चांदी में 30 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है.

 

24 कैरेट सोने का दाम

    • 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 23,861 रुपए या 31.32 प्रतिशत बढ़कर 1,00,023 रुपए पर पहुंच गया है.

 

    • चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 28,916 रुपए या 33.61 प्रतिशत बढ़कर 1,14,933 रुपए पर पहुंच गया है.

 

सोने-चांदी की कीमतों में साप्ताहिक बदलाव

कमोडिटी पिछला भाव (रुपए में) मौजूदा भाव (रुपए में) बदलाव (रुपए में)
सोना (24 कैरेट) 1,00,942 (प्रति 10 ग्राम) 1,00,023 (प्रति 10 ग्राम) ▼ 919 (गिरावट)
सोना (22 कैरेट) 92,463 (प्रति 10 ग्राम) 91,621 (प्रति 10 ग्राम) ▼ 842 (गिरावट)
सोना (18 कैरेट) 75,707 (प्रति 10 ग्राम) 75,017 (प्रति 10 ग्राम) ▼ 690 (गिरावट)
चांदी 1,14,732 (प्रति किलो) 1,14,933 (प्रति किलो) ▲ 201 (बढ़त)

खबर से जुड़े FAQs

सवाल: इस हफ्ते सोने और चांदी के भाव में क्या बड़ा बदलाव आया है?

जवाब: इस हफ्ते 24 कैरेट सोने की कीमत में 919 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है. चांदी का भाव 210 रुपए प्रति किलो बढ़ा है.

सवाल: 24 कैरेट सोने का ताजा भाव क्या है?

जवाब: इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक फिलहाल 24 कैरेट सोने का ताजा भाव 1,00,023 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

सवाल: चांदी की मौजूदा कीमत कितनी है.

जवाब: चांदी की मौजूदा कीमत 1,14,933 रुपए प्रति किलो है.

सवाल: चांदी की कीमत अपने रिकॉर्ड स्तर के कितने करीब है?

जवाब: चांदी की कीमत अपने उच्चतम स्तर (1,15,250 रुपए) के बेहद करीब बनी हुई है. ये 7 अगस्त को बना था.

सवाल: साल 2025 में सोने और चांदी ने करीब कितना रिटर्न दिया है?

जवाब: 1 जनवरी तक 24 कैरेट सोने की कीमत में 31.32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, चांदी में 33.61 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top