Last Updated on August 16, 2025 15:28, PM by
Double Return Share: स्टॉक मार्केट में कई शेयर निवेशकों को मालामाल कर रहे हैं। ऐसे की एक शेयर ने एक लाख रुपये को 20 लाख रुपये में बदल दिया है।
6 महीने में 3 गुना रिटर्न
यह शेयर निवेशकों को 3 महीने में दोगुना रिटर्न और 6 महीने में 3 गुना रिटर्न दे चुका है। अगर आपने 3 महीने पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो वह रकम बढ़कर आज दोगुना हो चुकी होती। वहीं अगर 6 महीने पहले एक लाख रुपये निवेश करते तो वे एक लाख रुपये आज 3 लाख रुपये बन चुके होते।
एक साल में आई गिरावट
बात अगर एक साल के रिटर्न की करें तो यह 6 महीने के मुकाबले कुछ कम रहा है। 6 महीने में जहां इसका रिटर्न 200 फीसदी रहा तो वहीं एक साल में यह करीब 135 फीसदी रहा है। एक साल में रिटर्न में कमी का कारण है कि शुरुआत में इस शेयर में कुछ गिरावट आई थी। इस साल फरवरी से इसमें तेजी शुरू हुई है।
ऐसे बनाए एक लाख के 20 लाख
इसने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को शानदार फायदा दिया है। 5 साल में यह शेयर एक लाख रुपये को 20 लाख रुपये से ज्यादा में बदल चुका है। 5 साल पहले इसकी कीमत करीब 951 रुपये थी। अब यह शेयर 19673.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है। ऐसे में यह निवेशकों को इन 5 सालों में 1900 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है।
अगर आपने 5 साल पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आज उनकी वैल्यू 20 लाख रुपये से ज्यादा होती। यानी आपको एक लाख रुपये के निवेश पर 5 साल में 19 लाख रुपये से ज्यादा का फायदा हो चुका होता।