Markets

अगले 1 साल तक बाजार से मिलने वाले रिटर्न सुस्त रह सकते हैं, हॉस्पिटल शेयर लग रहे अच्छे – समीर अरोड़ा

अगले 1 साल तक बाजार से मिलने वाले रिटर्न सुस्त रह सकते हैं, हॉस्पिटल शेयर लग रहे अच्छे – समीर अरोड़ा

Last Updated on August 17, 2025 9:32, AM by

आपके पोर्टफोलियो में समृद्धि के रंग भरने के लिए मार्केट के जाने माने एक्सपर्ट Helios Capital के फाउंडर समीर अरोड़ा ने सीएनबीसी-आवाज़ के साथ एक खास बातचीत की। यहां हम आपके लिए इस बातचीत का संपादित अंश दे रहे हैं।समीर जी के पास इन्वेस्टिंग का करीब 3 दशकों का अनुभव है। मौजूदा बाजार में उनकी क्या रणनीति है, इस बात करते हुए समीर अरोड़ा ने कहा कि एक साल बाजार से सामान्य रिटर्न की उम्मीद करना ही सही होगा।

अगले 1 साल तक बाजार से मिलने वाले रिटर्न सुस्त रह सकते हैं

समीर अरोड़ा का मानना है कि अगले 1 साल तक बाजार से मिलने वाले रिटर्न सुस्त रह सकते हैं। अब बाजार के तेजी पकड़ने के लिए IT और फाइनेंशियल सेक्टर में तेजी होनी जरूरी है। इस समय मार्केट कई पैमाने पर ठीक-ठाक स्थिति में है। उन्होंने आगे कहा कि आज कल होटल स्टॉक्स चल नहीं रहे हैं। भारत के लिए सबसे आसान सेक्टर टूरिज्म है। इस समय भारत में नए सेक्टर पर फोकस की जरूरत।

अगर FIIs फ्लो निगेटिव ना हो तो बाजार नहीं गिरेगा

समीर अरोड़ा को हॉस्पिटल स्पेस ज्यादा पसंद है। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका से बेहतर प्रदर्शन वर्ल्ड इंडेक्स का रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर FIIs फ्लो निगेटिव ना हो तो बाजार नहीं गिरेगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top