Last Updated on August 14, 2025 23:44, PM by Pawan
Vi Q1 Results: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है. 30 जून 2025 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी के इनकम में जहां अच्छी बढ़ोतरी हुई है. वहीं, कस्टमर के घटने की रफ्तार में भी लगभग 90 फीसदी तक की कमी दर्ज की है. हालांकि, इन सभी के बावजूद कंपनी का घाटा बढ़ गया है. Vi के सीईओ अक्षय मूंदड़ा के मुताबिक यह तिमाही कंपनी के लिए टर्निंग प्वाइंट रही है. 4G कवरेज पर निवेश का असर दिखने गया है और ग्राहक घटने की दर में कमी आई है. वोडाफोन आइडिया का शेयर गुरुवार को 3 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है.
4.9% बढ़ा कंपनी का रेवेन्यू
वोडाफोन आइडिया की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल से जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 4.9 फीसदी बढ़कर 11,022.5 करोड़ रुपए हो गया है.
6608.1 करोड़ रुपए का नेट लॉस
-
- कंपनी का 30 जून 2025 में खत्म हुई तिमाही में शुद्ध घाटा 6608.1 करोड रुपए रहा है.
-
- वोडाफोन आइडिया का वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में घाटा 6432.1 करोड़ रुपए था.
4612.1 करोड़ रुपए कामकाजी मुनाफा
-
- वोडाफोन आइडिया का कामकाजी मुनाफा 4612.1 करोड़ रुपए रहा है. वहीं, EBITDA मार्जिन 41.8% रहा है.
एक नजर में वोडाफोन आइडिया के तिमाही नतीजे
मुख्य आंकड़े (Consolidated) | Q1 FY26 (करोड़ रुपये में) | Q1 FY25 (करोड़ रुपये में) |
बदलाव (साल-दर-साल)
|
कामकाज से आय | ₹11,022.5 | ₹10,508.3 | 4.9% बढ़ा |
EBITDA | ₹4,612.1 | ₹4,204.7 | 9.7% बढ़ा |
शुद्ध घाटा (Net Profit) | ₹6,608.1 | ₹6,432.1 | 2.7% बढ़ा |
19.77 करोड़ सब्सक्राइबर बेस
वोडाफोन आइडिया की तिमाही रिपोर्ट के मुताबिक पिछली तिमाहियों में कंपनी हर तिमाही में लगभग 50 लाख कस्टमर खो रही थी. इस बार यह गिरावट केवल 5 लाख ग्राहकों तक लिमिट रही है. 30 जून 2025 को कंपनी का कुल सब्सक्राइबर बेस 19.77 करोड़ था.
ARPU 15% बढ़ा
-
- वोडाफोन आइडिया की प्रति ग्राहक औसत कमाई (ARPU) 15% बढ़कर 177 रुपए हो गई है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 154 रुपए थी.
13 सर्किल में 5G सर्विस
-
- कंपनी ने 5G सर्विस 13 सर्किलों के 22 शहरों में लॉन्च कर दी है.
84 फीसदी की आबादी में पहुंचा 4G
-
- वोडाफोन आइडिया ने 4G कवरेज को देश की 84 फीसदी आबादी तक पहुंचा दिया है.
AST SpaceMobile के साथ पार्टनरशिप
-
- वोडाफोन आइडिया ने दूरदराज के इलाकों में सैटेलाइट से सीधे मोबाइल पर ब्रॉडबैंड सेवा देने के लिए AST SpaceMobile के साथ पार्टनरशिप की है.
सालभर से 61% तक टूटा शेयर
गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान वोडाफोन आइडिया का शेयर BSE पर 3.45% या 0.22 अंकों की गिरावट के साथ 6.15 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 2.99 % या 0.19 अंक कमजोर होकर 6.17 रुपए पर बंद हुआ. वोडाफोन आइडिया के शेयर का 52 वीक हाई 16.55 रुपए और 52 वीक लो 6.12 रुपए है. वोडाफोन आइडिया का शेयर इस साल अब तक 22.97% तक टूट चुका है. कंपनी का शेयर पिछले 6 महीने में 24.85% और सालभर में 60.92% की गिरावट आ चुकी है.
खबर से जुड़े FAQs
सवाल: Vi का वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कितना रेवेन्यू रहा है?
जवाब: वोडाफोन आइडिया का जून तिमाही में 11022.5 करोड़ रुपए का रेवेन्यू कमाया है. इसमें 4.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
सवाल: मुनाफे के मोर्चे पर कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा है?
जवाब: वोडाफोन आइडिया का इस तिमाही में 6608.1 करोड़ रुपए का नेट लॉस हुआ है.
सवाल: कंपनी का ARPU कैसा रहा है?
जवाब: वोडाफोन आइडिया का ARPU सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 177 रुपए हो गया है.
सवाल: वोडाफोन आइडिया के कुल कितने ग्राहक हैं?
जवाब: 30 जून 2025 तक कंपनी के कुल 19.77 करोड़ ग्राहक हैं.
सवाल: वोडाफोन आइडिया की 5G सर्विस कहां पर उपलब्ध है?
जवाब: Vi की 5G सर्विस दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और जयपुर समेत 13 सर्किलों के 22 शहरों में उपलब्ध हैं.
