Last Updated on August 14, 2025 23:44, PM by Pawan
IRB Infra Q1 Results: IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड ने जून तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। भारत के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड मल्टीनेशनल हाईवे डेवलपर का पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट 44.6% बढ़कर ₹202.4 करोड़ रहा। इस शानदार प्रदर्शन को कंपनी के एसेट पोर्टफोलियो में हेल्दी टोल कलेक्शन ने बढ़ावा दिया। कंपनी और इसके प्राइवेट InvIT से टोल रेवेन्यू सालाना आधार पर 8% बढ़कर ₹1,680 करोड़ हुआ, जो पिछले साल ₹1,555 करोड़ था।
रेवेन्यू ₹2,099 करोड़ रहा, जो पिछले साल के इसी अवधि के ₹1,853 करोड़ की तुलना में 13% अधिक है। EBITDA 11% बढ़कर ₹952 करोड़ हुआ। मार्जिन 45.35% पर रहे, जो पिछले साल 46.25% थे।
डिविडेंड का ऐलान
IRB इंफ्रास्ट्रक्चर के बोर्ड ने FY26 के लिए प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹0.07 के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है, जिसका रिकॉर्ड डेट 29 अगस्त 2025 है और भुगतान 12 सितंबर 2025 या उससे पहले होने की उम्मीद है।
कंपनी की ऑपरेशन्स और मेंटेनेंस (O&M) ऑर्डर बुक ₹30,900 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। यह प्राइवेट InvIT से पब्लिक InvIT में एसेट ट्रांसफर के बाद लगभग ₹3,100 करोड़ की वृद्धि है।
मैनेजमेंट का बयान
IRB इंफ्रास्ट्रक्चर के CMD वीरेंद्र डी. म्हैस्कर ने कहा कि कंपनी का ₹80,000 करोड़ का एसेट बेस मजबूत टोल ग्रोथ दे रहा है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत की GDP की मजबूत आउटलुक कंपनी की संभावनाओं को बढ़ा रहे हैं। साथ ही, सरकार के PPP-आधारित इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के चलते IRB मौजूदा एसेट्स और आने वाले प्रोजेक्ट्स के माध्यम से अगले विकास की लहर को कैप्चर करने के लिए अच्छी स्थिति में है।
IRB इंफ्रा के शेयरों का हाल
IRB इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर गुरुवार को 1.09% की बढ़त के साथ 45.28 रुपये पर बंद हुए। पिछले 1 महीने में स्टॉक 5.57% नीचे आया है। बीते 1 साल में स्टॉक 27.62% गिरा है। कंपनी का मार्केट कैप 27.39 हजार करोड़ रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
