Uncategorized

सेंसेक्स 150 अंक चढ़कर 80,700 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी में भी 40 अंक की तेजी; NSE IT, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में उछाल

सेंसेक्स 150 अंक चढ़कर 80,700 पर कारोबार कर रहा:  निफ्टी में भी 40 अंक की तेजी; NSE IT, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में उछाल

Last Updated on August 14, 2025 12:00, PM by

 

मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंफोसिस, सनफार्मा और अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में तेजी है। BEL, रिलायंस और टाटा स्टील में गिरावट है।

शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार, 14 अगस्त को तेजी है। सेंसेक्स 150 अंक की बढ़त के साथ 80,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 40 अंक की उछाल है, ये 24,650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

 

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट है। इंफोसिस, सनफार्मा और अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में तेजी है। BEL, रिलायंस और टाटा स्टील में गिरावट है।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 में तेजी और 18 में गिरावट है। NSE के IT, फार्मा और रियल्टी इंडाइसेज में तेजी है। मेटल, FMCG और प्राइवेट बैंकों का इंडेक्स नीचे है।

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.27% नीचे 42,727 पर और कोरिया का कोस्पी 0.16% गिरकर 3,219 पर कारोबार कर रहे हैं।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.050% नीचे 25,600 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.34% चढ़कर 3,695 पर कारोबार कर रहे हैं।
  • 13 अगस्त को अमेरिका का डाउ जोन्स 1.04% ऊपर 44,922 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.14% चढ़कर 21,713 पर और S&P 500 0.32% ऊपर 6,466 पर बंद हुए।

13 अगस्त को DIIs ने ₹5,624 ​​​​करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे

13 अगस्त को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 3,644.43 करोड़ के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 5,623.79 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की। अगस्त महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने ₹22,265 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 51,900 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है। जुलाई महीने में विदेशी निवेशकों ने कुल 47,666.68 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹60,939.16 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

कल 304 अंक चढ़कर बंद हुआ था शेयर बाजार

शेयर बाजार में आज यानी 13 अगस्त को तेजी रही। सेंसेक्स 304 अंक की बढ़त के साथ 80,539 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 132 अंक की बढ़त रही, ये 24,619 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट देखने को मिली। आज एनर्जी और ऑटो शेयर्स में बढ़त रही। वहीं IT और बैंकिंग शेयर पर दबाव देखने को मिला।

—————————

ये खबर भी पढ़ें…

1. शेयर बाजार में ट्रेडर्स के लिए 12 अगस्त अहम: अलर्ट पर रहने की सलाह, बड़ा मोमेंटम दिख सकता है; 5 अहम फैक्टर्स तय करेंगे चाल

शेयर बाजार के लिए 12 अगस्त की तारीख अहम है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक इस दिन ट्रेडर्स को अलर्ट रहना चाहिए। बाजार में बड़ा मोमेंटम दिख सकता है।

इसके अलावा 11 जुलाई से शुरू होने वाली हफ्ते में महंगाई दर का डेटा, ट्रम्प-पुतिन की मीटिंग से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे।

पढ़ें पूरी एनालिसिस…

2. FPI ने अगस्त में बाजार से अब-तक ₹18,000 करोड़ निकाले: इस साल टोटल ₹1.13 लाख करोड़ की निकासी की, जानें FPI क्यों कर रहे बिकवाली

फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) ने अगस्त 2025 में भारतीय शेयर बाजार से अब तक करीब 18,000 करोड़ रुपए निकाले हैं। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, इस साल FPI ने इंडियन शेयर मार्केट से अब तक टोटल 1.13 लाख करोड़ रुपए की निकासी की है।

आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने (8 अगस्त तक) FPI ने 17,924 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे हैं। जुलाई में विदेशी निवेशकों ने नेट बेसिस पर 17,741 करोड़ रुपए निकाले थे

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top