Uncategorized

मार्केट गुरु Anil Singhvi ने बताया गुरुवार को कैसा रहेगा बाजार का मूड, एक्सपर्ट्स ने दिए कॉल ऑप्शन के साथ 2 शेयरों पर लॉन्ग टर्म टारगेट | Zee Business

मार्केट गुरु Anil Singhvi ने बताया गुरुवार को कैसा रहेगा बाजार का मूड, एक्सपर्ट्स ने दिए कॉल ऑप्शन के साथ 2 शेयरों पर लॉन्ग टर्म टारगेट | Zee Business

Last Updated on August 14, 2025 9:16, AM by

हफ्ते के दूसरे दिन की हल्की प्रॉफिट बुकिंग के बाद बुधवार को बाजार में फिर तेजी लौटी. सेंसेक्स 304 अंक चढ़कर 80,539 पर और निफ्टी 131 अंक मजबूत होकर 24,619 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 137 अंक ऊपर 55,181 पर रहा. निफ्टी पूरे दिन एक भी बार लाल निशान में नहीं गया और 24,600 के ऊपर बंद हुआ.

ग्लोबल स्तर पर भी माहौल पॉजिटिव रहा, नैस्डैक ने फिर से लाइफ टाइम हाई बनाया, कच्चा तेल 66 डॉलर के आसपास और डॉलर इंडेक्स दो हफ्ते के निचले स्तर पर रहा. भारतीय बाजार में FIIs की बिकवाली का दबाव फ्यूचर्स में घटा है, जिससे शॉर्ट पोजीशन बनाने वालों में डर है.

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानिए मार्केट में क्यों रही तेजी?

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने जी बिजनेस के स्पेशल शो ‘बाजार आज और कल’ में कहा, “कल की गिरावट के बाद आज भारतीय बाजारों के लिए थोड़ा राहत भरा दिन रहा. मिड कैप और स्माल कैप शेयरों में तेजी रही. निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों कल के ही रेंज में ट्रेड करते दिखे.

131 अंकों की तेजी निफ्टी में रही और करीब करीब इतनी ही तेजी बैंक निफ्टी में भी रही. आज के लिए इंट्रेस्टिंग बात ये थी कि 5 दिनों के बाद आज 24600 के ऊपर निफ्टी क्लोज होने में कामयाब रहा. ये एक अच्छी क्लोजिंग है. दूसरी खास बात ये रही कि आज पूरे दिन भर में एक भी बार निफ्टी लाल निशान में नहीं रही.”

उन्होंने कहा, “अमेरिकी बाजारों में अच्छा माहौल है. कल फिर से नैस्डैक ने लाइफ टाइम हाई बनाया. यानी ग्लोबल संकेत ठीक हैं. हालांकि हम उनके दम पर ज्यादा नहीं रहते. कच्चा तेल 66 डॉलर के आसपास है. डॉलर इंडेक्स 98 के आसपास नीचे की ओर बना हुआ है, जो दो हफ्ते का निचला स्तर है. इसके अलावा, FIIs की बिकवाली थोड़ी कम होती नजर आ रही है. कैश में भले ही बिकवाली के आंकड़ें दिख रहे हैं, लेकिन वायदा कारोबार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली का प्रेशर कम होता नजर आ रहा है.”

FIIs ओवर सोल्ड हैं

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा, “साफ तौर पर लोगों का मानना है कि FIIs ओवर सोल्ड हैं. अब तक जो लोएस्ट पोजीशन FIIs की इंडेक्स फ्यूचर की लॉन्ग में रही है वो 7.75 फीसदी के आसपास रही है, अब ये उसके बेहद करीब आ गए हैं, जो 7.95 है. 2012 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब 8 से 9 दिन हो गए हैं और FIIs इंडेक्स फ्यूचर की लॉन्ग पोजीशन पर 10 फीसदी के नीचे हैं. यानी कहीं ना कहीं ओवर सोल्ड मार्केट तो है ही. इसका सबसे ज्यादा डर शॉर्ट पोजीशन बनाने वालों को लग रहा है.”

निफ्टी और बैंक-निफ्टी पर मजबूत सपोर्ट

जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा, “निफ्टी पर 24350-24450 के पास मजबूत सपोर्ट बना हुआ है. बैंक-निफ्टी पर 54900-55000 के पास मजबूत सपोर्ट है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी 22 मई के लो लेवल पर सपोर्ट लेकर रिकवर करने की कोशिश कर रहे हैं.

अब 15 अगस्त को ट्रंप और पुतिन की मीटिंग है और उस पर भी बाजार की नजर है. भारतीय निवेशकों को उम्मीद है कि इस मीटिंग के बाद टैरिफ को लेकर कुछ अच्छी खबर सामने आ सकती है. इसके अलावा, 15 अगस्त को पीएम मोदी की तरफ से भी कोई अच्छी या बड़ी खबर देश को मिलने की उम्मीद है. इन्हीं कारणों से आज बाजार ने अच्छी क्लोजिंग दी है.”

कल दबाव में रह सकता है मार्केट

मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंदोपाध्याय ने जी बिजनेस के स्पेशल शो बाजार आज और कल में कहा, “मार्केट में बहुत सारी उम्मीदें बन रही हैं. खासतौर से 15 अगस्त को जो पुतिन और ट्रंप की मुलाकात है, उस पर मार्केट की नजर है और इसके अलावा, 15 अगस्त को प्रधानमंत्री का जो भाषण रहेगा उसपे भी कुछ ठोस ऐलान की उम्मीद की जा रही जो इंडियन इकोनॉमी को बढ़ावा दे.

हालांकि, मार्केट में वोलैटिलिटी जबरदस्त है. मार्केट में नर्वसनेस है, लोग अपनी पोजीशन कम कर रहे हैं. लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म निवेशक दोनो अपनी पोजीशन कम कर रहे हैं, जो कल भी जारी रह सकती है. मुझे उम्मीद है कि कल मार्केट थोड़ा दबाव के साथ बंद होगा और पोजीशन बहुत हल्का हो सकता है.”

किस शेयर में करें खरीदारी

मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा, “मेरा ऐसा मानना है कि अडानी पोर्ट्स खरीदारी के लिए अच्छा है. एक साल के लिए 1800 रुपए का टारगेट लेकर खरीदारी की जा सकती है. अभी अडानी पोर्ट का करेंट मार्केट प्राइस 1319.60 रुपए है. इसके अलावा, दूसरा शेयर 1 साल के लिए DLF खरीद सकते हैं. इसका टारगेट प्राइस 1000 है. फिलहाल ये शेयर 757.65 पर कारोबार कर रहा है.”

कल कैसा रहेगा मार्केट का मूड?

कल सबसे इंट्रेस्टिंग बात ये होगी कि आज के सेशन में FIIs का रुझान क्या रहा. आज दिन भर में निफ्टी एक भी बार लाल निशान में नहीं गया. कल के लिए निफ्टी का मजबूत सपोर्ट रेंज 24450 से 24550 तक रहेगा. ये आसानी से नहीं टूटेगा. कमजोरी तभी आएगी जब 24300 का सपोर्ट टूटेगा, उससे पहले कमजोरी नहीं दिख रही है. ऊपरी स्तरों की बात करें तो 24700 से 24850 का सपोर्ट रेंज रहेगा. 24850 की क्लोजिंग तभी मिलेगी जब डोनाल्ड ट्रंप कुछ अच्छी खबरें सुना दें, या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को कोई ऐसा ऐलान कर दें, जो देश की अर्थव्यवस्था के लिए बढ़िया हो.

बैंक निफ्टी की जहां तक बात है तो उसका सपोर्ट लेवल बहुत क्लीयर है जो 54900 से लेकर 55050 तक रहेगा. बैंक निफ्टी में कोई भी नई कमजोरी तभी आएगी जब 54900 का लेवल टूटेगा. वहीं ऊपरी स्तरों की बात करें तो 55500 से 55650 के लेवल पर प्रॉफिट बुकिंग हो सकती है. तो इन लेवल्स पर आपको नजर रखनी है. इसके अलावा, अगर FIIs ने कल खरीदारी की और शॉर्ट कवरिंग के संकेत आए तो तेजी संभव है.

ऑप्शन कॉल्स में क्या करना है?

कल के लिए ऑप्शन कॉल्स की बात करें तो मार्केट एक्सपर्ट SMC ग्लोबल के नितिन मुरारका ने जी बिजनेस के खास शो ‘मार्केट आज और कल’ में कहा, “गुरुवार को हम बेट करेंगे 24900 की कॉल ऑप्शन, जो 21 अगस्त की एक्सपाइरी की होगी. ये आपको मिल जानी चाहिए 50-55 की रेंज में और इसका स्टॉप लॉस बनेगा 25 का और टारगेट बनेगा 100 रुपए का. मुझे उम्मीद है कि शॉर्ट कवरिंग आनी चाहिए.”



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top