Uncategorized

Oversold मार्केट से लौटी तेजी, 15 अगस्त के लिए क्या है उम्मीद? Anil Singhvi ने दी राय | Zee Business

Oversold मार्केट से लौटी तेजी, 15 अगस्त के लिए क्या है उम्मीद? Anil Singhvi ने दी राय | Zee Business

Last Updated on August 13, 2025 18:01, PM by

 

पिछले कुछ दिनों की गिरावट के बाद बाजार में रिकवरी देखने को मिल रही है. ZEE बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है कि यह तेजी मुख्य रूप से ओवरसोल्ड कंडीशन और मजबूत सपोर्ट लेवल्स की वजह से आई है. उन्होंने बताया कि निफ्टी और बैंक निफ्टी अपने अहम टेक्निकल लेवल्स पर टिके हुए हैं, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी मजबूत सपोर्ट लेने की कोशिश कर रहे हैं.

रिकवरी के इंटरनल फैक्टर्स क्या हैं?

सिंघवी के मुताबिक, ओवरसोल्ड मार्केट में हमेशा शॉर्ट कवरिंग या रिकवरी का मौका बनता है. निफ्टी के लिए 24,350 और 24,450 अहम सपोर्ट लेवल हैं. बैंक निफ्टी भी 54,900-55,000 के पास सपोर्ट ले रहा है. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स मई के निचले स्तरों और 100 DMA/EMA के पास स्थिर हो रहे हैं. कैश मार्केट में बिकवाली अभी भी मौजूद है, लेकिन फ्यूचर्स मार्केट में दबाव कम हो रहा है. इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में या तो बिकवाली बहुत कम है या खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं. यह शॉर्ट कवरिंग को सपोर्ट करता है और बाजार में स्थिरता लाने में मदद करता है.

15 अगस्त की उम्मीदें

सिंघवी का मानना है कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में चौथे नंबर पर है और मजबूत स्थिति में है. ऐसे में हो सकता है कि पीएम मोदी स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से कुछ ऐलान कर दें जो अर्थव्यवस्था को और मजबूती दें. उन्होंने कहा कि बाजार को लेकर रुख पॉजिटिव है और Buy on Dips की रणनीति अपनानी चाहिए. 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से निवेशकों को आर्थिक नीतियों और विकास योजनाओं को लेकर कुछ नए संकेत मिल सकते हैं. अगर नीतिगत घोषणाएं निवेश के अनुकूल होती हैं, तो बाजार में और मजबूती देखने को मिल सकती है.

मिडकैप-स्मॉलकैप का रुख

सिंघवी ने कहा कि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स की स्थिरता लार्ज कैप के प्रदर्शन पर निर्भर है. यदि लार्ज कैप शेयर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो मिड और स्मॉलकैप में भी तेजी लौट सकती है. फिलहाल, निवेशकों को लार्ज कैप पर फोकस रखना चाहिए और मिड-स्मॉलकैप में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए.

FAQs

Q1. निफ्टी के अहम सपोर्ट लेवल क्या हैं?

A1. 24,350 और 24,450.

Q2. बैंक निफ्टी किस लेवल पर सपोर्ट ले रहा है?

A2. 54,900-55,000 के पास.

Q3. अनिल सिंघवी ने किस रणनीति की सलाह दी है?

A3. Buy on Dips.

Q4. मिडकैप और स्मॉलकैप की तेजी किस पर निर्भर है?

A4. लार्ज कैप शेयरों के परफॉर्मेंस पर.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top