Last Updated on August 13, 2025 18:01, PM by
Bonus Share: हेल्थकेयर कंपनी Shilpa Medicare Limited ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे जारी कर दिए हैं. बुधवार को कंपनी ने नतीजे जारी किए और इसके साथ ही अपने निवेशकों के लिए Bonus Share का भी ऐलान किया है. ये स्टॉक काफी सुस्त रहा है. पिछले 5 सालों में इसमें बस 45% के आसपास ही रिटर्न मिला है, लेकिन अब निवेशकों को बोनस शेयर का इनाम मिलने वाला है.
अब तक का सबसे अच्छा तिमाही EBITDA
कंपनी के तिमाही नतीजे भी अच्छे रहे हैं. हेल्थकेयर कंपनी ने इस तिमाही में अब तक का सबसे ऊंचा तिमाही EBITDA दर्ज किया, जबकि नेट प्रॉफिट (PAT) में सालाना आधार पर 236% की तेज़ बढ़त देखी गई.
कंपनी का कुल राजस्व Q1 FY26 में ₹328 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹302 करोड़ था, यानी 9% की बढ़त. हालांकि, तिमाही आधार पर इसमें 3% की गिरावट आई है, क्योंकि Q4 FY25 में यह ₹338 करोड़ था.
ग्रॉस प्रॉफिट सालाना आधार पर 19% बढ़कर ₹248 करोड़ रहा, जबकि पिछली तिमाही की तुलना में इसमें 6% की वृद्धि हुई. ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन भी मजबूत रहा और यह 76% पर पहुंच गया, जो पिछले साल और पिछली तिमाही दोनों के 69% के मुकाबले 700 बेसिस प्वॉइंट ज्यादा है.
EBITDA में सालाना 18% की बढ़त के साथ यह ₹98 करोड़ पर पहुंचा, जबकि पिछली तिमाही के ₹84 करोड़ की तुलना में 17% अधिक रहा. EBITDA मार्जिन 30% तक बढ़ गया, जो एक साल पहले 27% और पिछली तिमाही में 25% था, सालाना आधार पर 300 bps और तिमाही आधार पर 500 bps की बढ़त दिखी.
नेट प्रॉफिट में जबरदस्त तेजी
कंपनी का नेट प्रॉफिट (PAT) इस बार ₹47 करोड़ रहा, जो एक साल पहले मात्र ₹14 करोड़ था, यानी सालाना आधार पर 236% की बड़ी छलांग दर्ज हुई है. तिमाही आधार पर भी इसमें 42% की बढ़त हुई, जब पिछली तिमाही में PAT ₹33 करोड़ था. PAT मार्जिन 14% रहा, जो एक साल पहले 5% और पिछली तिमाही में 10% था, यानी सालाना 900 bps और तिमाही 400 bps का सुधार.
Q1 नतीजों के क्या हैं हाइलाइट्स?
-
- Q1 FY26 में कंपनी का EBITDA अब तक के किसी भी तिमाही से सबसे ऊंचा रहा.
-
- सालाना आधार पर PAT में 236% की बड़ी छलांग.
-
- ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन और EBITDA मार्जिन, दोनों में उल्लेखनीय सुधार.
-
- तिमाही आधार पर भी सभी प्रमुख मेट्रिक्स में बढ़त, सिवाय कुल राजस्व के, जो 3% गिरा.
Shilpa Medicare Bonus Share
शिल्पा मेडिकेयर ने इन तिमाही नतीजों के साथ Bonus Share का भी ऐलान किया है. कंपनी ने 1:1 के बोनस शेयर का ऐलान किया है. यानी निवेशकों को हर एक शेयर पर एक शेयर फ्री में मिलेगा.
किन निवेशकों को मिलेगा फायदा?
Shilpa Medicare ने इस बोनस शेयर के लिए 26 सितंबर, 2025 की रिकॉर्ड डेट रखी है, यानी कि जिन निवेशकों के पास इस तारीख तक इसके शेयरर रहेंगे, उन्हीं निवेशकों को इसका फायदा मिलेगा. अभी इस बोनस शेयर को शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलनी है. वैसे घोषणा के दो महीनों के अंदर कंपनी बोनस शेयर को निवेशकों के अकाउंट में क्रेडिट करने की कोशिश करेगी.
Frequently Asked Questions (FAQs)
1. Q1 FY26 नतीजे कैसे रहे?
राजस्व ₹328 करोड़, EBITDA ₹98 करोड़, PAT ₹47 करोड़; सालाना आधार पर 236% PAT वृद्धि.
2. EBITDA और PAT में कितना सुधार हुआ?
EBITDA +18% सालाना, +17% तिमाही; PAT +236% सालाना, +42% तिमाही.
3. बोनस शेयर का ऐलान क्या है?
1:1 बोनस शेयर- हर 1 शेयर पर 1 शेयर फ्री.
4. बोनस शेयर किसे मिलेंगे?
26 सितंबर 2025 तक शेयर रखने वालों को.
5. बोनस शेयर कब आएंगे?
घोषणा के 2 महीने के भीतर, मंजूरी के बाद.