Uncategorized

बाजार बंद होने से पहले Railway PSU का आया रिजल्ट! Q1 मुनाफा 40% गिरा, शेयर 5.7% लुढ़का | Zee Business

बाजार बंद होने से पहले Railway PSU का आया रिजल्ट! Q1 मुनाफा 40% गिरा, शेयर 5.7% लुढ़का | Zee Business

Last Updated on August 13, 2025 12:49, PM by

 

RVNL Q1 Results: बाजार बंद होने से पहले रेलवे पीएसयू (Railway PSU) रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने अपना तिमाही नजीतों का ऐलान किया. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में नवरत्न रेलवे पीएसयू (Navratna Railway PSU) का प्रदर्शन कमजोर रहा है. हर मोर्चे पर कंपनी ने निराश किया है. मुनाफा 40 फीसदी तो आय में 4 फीसदी की गिरावट आई है. कमजोर नतीजे के चलते रेलवे स्टॉक (Railway Stock) 5.71 फीसदी गरिकर 323 रुपये पर बंद हुआ.

RVNL Q1 Results: कैसा रहा रिजल्ट?

Net profit: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY26 की जून तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर ₹224 करोड़ से घटकर ₹134.3 करोड़ पर आ गया. इसमें 40 फीसदी की गिरावट रही.

Revenue: वहीं, आय 4.1 फीसदी घटकर ₹3,908.8 करोड़ रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में आय ₹4,073.8 करोड़ थी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

EBITDA: इस दौरान कंपनी का कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA में 70,9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. पिछले साल समान तिमाही में ₹181.5 करोड़ के मुकाबले ₹52.9 करोड़ रहा.

EBITDA Margin: इस तिमाही का EBITDA मार्जिन 1.4% रह गया, जो पहले की तिमाही के 4.5% था. कुल गिरावट लगभग 310 बेसिस प्वाइंट्स (bps) की है

RVNL Share Price History

रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) का प्रदर्शन की बात करें तो एक हफ्ते में यह 6.41 फीसदी और एक महीने में 13.76 फीसदी तक गिर चुका है. वहीं, इस साल शेयर अब तक 23 फीसदी से ज्यादा करेक्ट हुआ है. पिछले एक साल में शेयर में 43 फीसदी गिरावट आई है. हालांकि, बीते 2 वर्ष में शेयर ने निवेशकों को 161 फीसदी और 3 साल में 963 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. जबकि पिछले 5 साल में इसमें 1558 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है.

rvnl

स्टॉक का 52 वीक हाई 619.40 रुपये है, जो इसने 2 सितंबर 2024 को बनाया है और लो 295.25 रुपये है, जो इसने 7 अप्रैल 2025 को टच किया है. स्टॉक अपने हाई से 47 फीसदी करेक्ट हो चुका है. कंपनी का कुल मार्केट कैप 68,607.59 करोड़ रुपये है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top