Last Updated on August 12, 2025 12:49, PM by
Regaal Resources IPO: मक्का-बेस्ड प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी रीगल रिसोर्सेज का ₹306 करोड़ का आईपीओ, 12 अगस्त को खुल गया है। बोली लगाने के पहले दिन ही इसे निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला है और लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार 1.6 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल निवेशकों ने 1.8 गुना, गैर-संस्थागत निवेशक (NII) कैटेगरी में सबसे ज्यादा 2.2 गुना और योग्य संस्थागत खरीदार (QIB) के लिए रिजर्व कोटा 73% सब्सक्राइब हुआ है। पब्लिक इश्यू खुलने के साथ ही इसके GMP में भी भारी उछाल देखने को मिला है। आइए आपको बताते हैं कितना है लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्राइस और क्या आपको इस आईपीओ में निवेश करना चाहिए।
Regaal Resources IPO की पूरी जानकारी
प्राइस बैंड: ₹96 से ₹102 प्रति शेयर।
इश्यू साइज: ₹306 करोड़।
न्यूनतम निवेश: 144 शेयरों के एक लॉट के लिए ₹14,688 का निवेश करना पड़ेगा।
महत्वपूर्ण तिथियां: आईपीओ 14 अगस्त को बंद होगा, शेयरों का आवंटन 18 अगस्त को होगा और लिस्टिंग 20 अगस्त को होने की उम्मीद है।
जानिए निवेश को लेकर क्या है एक्सपर्ट्स की राय?
एक्सपर्ट्स ने रीगल रिसोर्सेज के आईपीओ को लेकर पॉजिटिव रुख अपनाया है और लंबी अवधि के निवेशकों को इसमें निवेश करने की सलाह दी है। आनंद राठी और एंजल वन जैसे ब्रोकरेज फर्म्स ने इस आईपीओ को ‘सब्सक्राइब’ करने की सलाह दी है। उनका मानना है कि कंपनी की मजबूत प्रतिस्पर्धी स्थिति, कम लागत वाली संचालन रणनीति और रणनीतिक स्थान इसे लंबी अवधि के लिए एक अच्छा निवेश बनाते हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि कृषि चक्रों और कमोडिटाइज्ड बाजार में मूल्य निर्धारण की सीमित शक्ति जैसी कुछ जोखिम भी शामिल हैं। कुल मिलाकर, अधिकांश विश्लेषक कंपनी की विकास क्षमता को देखते हुए इसे एक अच्छा दांव मान रहे हैं।
GMP में आया भारी उछाल
रीगल रिसोर्सेज के शेयर ग्रे मार्केट में मजबूत प्रीमियम पर कारोबार कर रहे है। फिलहाल इसका GMP ₹125 प्रति शेयर है, जो इसके ऊपरी प्राइस बैंड (₹102) से लगभग 22.55% अधिक है। इस हिसाब से शेयर लिस्टिंग पर अच्छा मुनाफा दे सकते है। बता दें कि आईपीओ खुलने से पहले इसका GMP काफी कम था। अब ₹23 का प्रीमियम है जो अच्छा लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।