Last Updated on August 12, 2025 8:30, AM by
Ceigall India Ltd Order: BSE Small Cap में शामिल सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी सेगाल इंडिया पर बाजार बंद होने के बाद बड़ा अपडेट आया है. इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को हिमाचल प्रदेश में एक बड़े ड्रग पार्के के डेवलपमेंट के लिए 225 करोड़ रुपए का एक प्रतिष्ठित ऑर्डर मिला है. गौरतलब है कि कंपनी ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे. साथ ही कंपनी ने बताया कि उसे पहली तिमाही में कंपनी को कई बड़े ऑर्डर मिले हैं. हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ड्रग पार्क के लिए मिला ऑर्डर
सेगाल की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी को यह प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक बल्क ड्रग पार्क के लिए मिला है. इस ऑर्डर के तहत कंपनी पहले चरण की शुरुआती में इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा. फेज 1 में खास तौर से सड़कों के लिए कटिंग और पार्क के अंदर की सड़कें, बारिश के पानी की निकासी के लिए नालिया, पुल और चारदीवारी का निर्माण करेंगे. यह टेंडर HPSIDC के द्वारा आमंत्रित किया गया था. सेगाल इंडिया इस टेंडर के लिए L1 बिडर के तौर पर सामने आई थी.
10,337.4 करोड़ रुपए की ऑर्डर बुक
30 जून 2025 तक सेगाल इंडिया की ऑर्डर बुक लगभग 10,337.4 करोड़ रुपए के मजबूत स्तर पर थी. कंपनी के लिए भविष्य में एक स्थिर रेवेन्यू फ्लो के लिए काफी ज्यादा जरूरी है.
रोड और हाईवे
कंपनी की ऑर्डर बुक में सबसे बड़ा यानी 85.5 फीसदी से ज्यादा हिस्सा सड़कों, हाईवे और सुरंगों के निर्माण का है.
रेलवे, मेट्रो और बस टर्मिनल
कंपनी के ऑर्डरबुक में रेलव और मेट्रे को हिस्सा 13.15 फीसदी है. बस टर्मिनल प्रोजेक्ट का हिस्सा 1.38 फीसदी है.
अयोध्या बायपास का काम
अप्रैल से जून की तिमाही में कंपनी को उत्तरी अयोध्या बायपास के निर्माण के लिए अपॉइंटमेंट लेटर भी मिला था.
51.3 करोड़ रुपए का मुनाफा
वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 4.3 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ 838.2 करोड़ रुपए रही है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ये 803.8 करोड़ रुपए थी. कंपनी का कामकाजी मुनाफा 109.1 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है. इसके अलावा कंपनी का मुनाफा 51.3 करोड़ रुपए था.
लाल निशान पर बंद हुआ शेयर
सेगाल इंडिया का शेयर सोमवार BSE पर 5.07% या 13.10 अंकों की गिरावट के साथ 245.10 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 4.97 फीसदीया 12.81 अंक टूटकर 244.99 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई 421.50 रुपए और 52 वीक लो 235.95 रुपए है. Ceigall India का शेयर इस साल अब तक 29.05% तक टूट चुका है. पिछले 6 महीने में कंपनी का शेयर 13.77% और साल भर में 37.23% तक कमजोर हो चुका है.