Markets

 90 के दशक जैसी स्थिति बन रही जब मार्केट क्रैश कर गया था, IPO पेश करने वाली 90% कंपनियां डूब गई थीं

 90 के दशक जैसी स्थिति बन रही जब मार्केट क्रैश कर गया था, IPO पेश करने वाली 90% कंपनियां डूब गई थीं

Last Updated on August 11, 2025 14:53, PM by Pawan

अगर आप अभी बड़ा निवेश करने जा रहे हैं तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअअल फंड के सीआईओ एस नरेन ने अभी मार्केट को रिस्की बताया है। उन्होंने कहा कि इंडियन मार्केट्स में अभी 90 के दशक के मध्य जैसी स्थिति दिख रही है, जिसके बाद मार्केट क्रैश कर गया था। उन्होंने कहा आईपीओ की वैल्यूएशन ज्यादा दिख रही है और रिटेल इनवेस्टर्स कंपनियों के लिए फंड के मुख्य स्रोत बन गए हैं।

उन्होंने कहा कि आज लिस्ट होने वाले ज्यादातर शेयरों में उनके अनुमानित अर्निंग्स के 40, 50 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। इससे यह साफ हो जाता है कि हम शेयर सस्ते भाव पर नहीं खरीद रहे। ऐसी स्थिति 1990 के दशक में मध्य में दिखी थी, जब कंपनियों के पैसे जुटाने के लिए बैंक नहीं बल्कि स्टॉक मार्केट्स मुख्य स्रोत था। तब आईपीई में पैसे लगाने वाले निवेशकों को एक दशक तक लॉस उठाना पड़ा था, क्योंकि शेयरों की कीमतों में उछाल के मुताबिक कंपनियों की अर्निंग्स नहीं बढ़ी थी।

नरेन ने कहा, “90 की साइकिल में आईपीओ पेश करने वाली 90 फीसदी से ज्यादा कंपनियां आखिर में दिवालिया हो गई थीं। सिर्फ बड़ी कंपनियां खुद को डूबने से बचा पाई थीं। यही वजह है कि आज हमारा फोकस लार्जकैप और फ्लेक्सी कैप पर है। लार्ज कैप कंपनियों के क्रैश में बचे रहने की ज्यादा संभावना होती है।” उन्होंने कहा कि बड़े नुकसान से बचने के लिए 90 के दशक से हम तीन सबक ले सकते हैं।

उन्होंने कहा कि 90 के दशक में मार्केट क्रैश का पहला सबक यह है कि बुल मार्केट्स में पोर्टफोलियो की क्वालिटी नहीं गिरने दें। अनिलिस्टेड शेयरों से दूरी बनाए रखे जिससे आपके पास लिक्विडिटी रहेगी। छोटी कंपनियों के शेयरों में निवेश से बचने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि हम हमेशा एसेट एलोकेशन पर फोकस करने की सलाह देते हैं। लेकिन, इनवेस्टर्स की ज्यादा दिलचस्पी स्टॉक्स में होती है। लोग ज्यादा वैल्यूएशंस पर स्टॉक्स खरीद रहे हैं। यहां तक कि लॉस उठाने वाली कंपनियां भी आसानी से पैसे जुटा पा रही हैं।

नरेन ने कहा कि हम ऐसे शेयरों को खरीदना चाहेंगे जिसमें गिरावट की संभावना कम और चढ़ने की संभावना ज्यादा होगी। यही वजह है कि हम लार्जकैप स्टॉक्स खरीद रहे हैं। लार्ज कैप स्टॉक्स मार्केट में स्टैबिलिटी बनाए रखने में भी मदद करते हैं। उन्होंने कहा, “हमारी स्ट्रेटेजी यह है कि जब बाजार में गिरावट आए तो शेयर खरीदें और हम ऐसे स्टॉक्स को पंसद करते हैं जो हमें निवेश बढ़ाने का मौका देते हैं। ”

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top