Last Updated on August 11, 2025 14:54, PM by Pawan
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का कहना है कि टाटा मोटर्स का शेयर आने वाले दिन में गिर सकते हैं। इसने कहा है कि आने वाले दिनों में यह शेयर 550 रुपये तक गिर सकता है।
क्या कहना है ब्रोकरेज फर्म का
जेफरीज का कहना है कि इस साल Q1 में कंपनी का EBITDA 37 से 41% तक गिर गया है। यह पिछले साल के मुकाबले काफी कम है। कंपनी का प्री-एक्स पीबीटी भी उनके अनुमान से 13 से 22% तक कम रहा है। जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, “हमने JLR और भारत में PVs की कम बिक्री और मुनाफे के कारण FY26-28E EPS को 8-15% तक कम कर दिया है। हमारा अनुमान है कि FY26E में EPS 19% तक गिर सकता है। इसके बाद FY26-28E में यह सिर्फ 8% CAGR से बढ़ेगा। हमारा FY27-28 EPS अनुमान बाजार के अनुमान से 12-21% कम है। हमें लगता है कि कंपनी के सामने कई चुनौतियां हैं। हम Iveco के अधिग्रहण को लेकर भी आश्वस्त नहीं हैं। जनवरी से TTMT स्टॉक निफ्टी-50 से 21% पीछे है। हमने इसे UNPF में डाउनग्रेड किया है और इसका लक्ष्य मूल्य 550 रुपये रखा है, जो पहले 600 रुपये था. हमें ऑटो सेक्टर में MM और TVSL ज्यादा पसंद हैं।”
जेएलआर ने प्रभावित किया
जेफरीज की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जगुआर लैंड रोवर या JLR के मोटर गाड़ियों की बिक्री घटी है। इसके साथ ही भारत में PVs के कम मुनाफे के कारण Q1 EBITDA उनके अनुमान से कम रहा। उल्लेखनीय है कि JLR की बिक्री 11% तक गिर गई है। ऐसा अमेरिका, यूके और यूरोप में बिक्री कम होने के कारण हुआ है।
भारतीय बाजार में भी स्थिति ठीक नहीं
टाटा मोटर्स के पैसेंजर्स व्हीकल्स की भारतीय बाजार में भी बिक्री ठीक नहीं है। भारत में इसके PVs की बिक्री 10% तक गिर गई। तभी तो EBITDA भी 37% तक गिर गया क्योंकि मुनाफा 4.0% तक गिर गया। भारतीय बाजार में कंपनी के कामर्शियल व्हीकल्स या CVs की बिक्री भी 6% तक गिर गई है।
क्या रहा था परिणाम?
यदि हम वर्ष दर वर्ष के आधार पर देखें तो टाटा मोटर्स ने इस साल जून की तिमाही (Q1FY26) में कंसोलिडेटेड नेट प्रोफिट में 63% की गिरावट दर्ज की है। यही नहीं, जून 2025 को समाप्त तिमाही में टाटा मोटर्स का समेकित शुद्ध लाभ पिछले साल की समान अवधि के 10,514 करोड़ रुपये से घटकर 3,924 करोड़ रुपये रह गया है। इस दौरान कंपनी का टोटल रेवेन्यू 1.04 लाख करोड़ रुपये रहा। यह पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 1.07 लाख करोड़ रुपये से मामूली रूप से 0.3% कम है।
क्या है शेयर का दाम
चालू कैलेंडर वर्ष में टाटा मोटर्स के शेयरों में 13% की गिरावट आई है। पिछले एक साल में यह 39.98% तक गिर गया है। बीते शुक्रवार को बीएइर्स में टाटा मोटर्स के शेयर 633.30 रुपये पर बंद हुए थे। आज सुबह यह इससे भी नीचे, 633.05 रुपये पर खुले। लेकिन बाजद में चढ़ते हुए 654.50 रुपये तक चले गए। कारोबार के दौरान नीचे में यह 627.30 रुपये तक गिरे।