Markets

Parth Electricals IPO Listings: महज 2% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ शेयर, निवेशकों से मिला था 23 गुना सब्सक्रिप्शन

Parth Electricals IPO Listings: महज 2% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ शेयर, निवेशकों से मिला था 23 गुना सब्सक्रिप्शन

Last Updated on August 11, 2025 11:14, AM by Pawan

Parth Electricals IPO Listings: पार्थ इलेक्ट्रिकल्स के शेयर सोमवार को NSE SME प्लेटफॉर्म पर 174 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए। यह इसके 170 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 2.35% ज्यादा है। हालांकि कंपनी को आईपीओ में जोरदार सब्सक्रिप्शन मिला था, लेकिन लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) सिर्फ 4% पर था, और असल लिस्टिंग इस अनुमान से भी थोड़ी कम रही।

यह आईपीओ पूरी तरह से 29.25 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू था। आईपीओ 4 अगस्त को बोली के लिए खुला और 6 अगस्त को बंद हुआ। आखिरी दिन तक इसे कुल 23.77 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की कैटेगरी में सबसे ज्यादा डिमांड रही, जिसमें 43.93 गुना बोली लगी। रिटेल निवेशकों ने 20.28 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 17.65 गुना सब्सक्रिप्शन किया।

पार्थ इलेक्ट्रिकल्स ने एक सर्विस-ओरिएंटेड कंपनी से विकसित होकर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग में अपनी पहचान बनाई है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में मीडियम वोल्टेज (MV) स्विचगियर पैनल्स, वैक्यूम सर्किट ब्रेकर (VCB) पैनल्स, अर्थ लिंक बॉक्स, कंट्रोल एंड रिले पैनल्स (CRP) और कॉम्पैक्ट सबस्टेशन (CSS) शामिल हैं।

कंपनी एयर-इंसुलेटेड सबस्टेशन (AIS) और गैस-इंसुलेटेड सबस्टेशन (GIS) प्रोजेक्ट्स (220 kV तक) के साथ-साथ हाई-वोल्टेज और एक्स्ट्रा-हाई-वोल्टेज केबल-लेइंग टर्नकी प्रोजेक्ट्स भी करती है।

वडोदरा स्थित इस कंपनी के क्लाइंट्स में आदित्य बिड़ला ग्रुप, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टूब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अडानी ग्रुप, टाटा पावर, श्नाइडर इलेक्ट्रिक, बीएचईएल, टाटा स्टील, सीमेंस, GFL और जिंदल स्टील एंड पावर जैसे बड़े नाम शामिल हैं। कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपनी पहुंच बनाई है।

कंपनी ने बताया कि वह IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल गुजरात में जीआईएस मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी और ओडिशा में एक अन्य प्लांट लगाने, शॉर्ट-टर्म लोन चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा। इसका ऑर्डर बुक करीब 230 करोड़ रुपये का है, जिसे 2026 तक पूरा करना है।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top