Last Updated on August 11, 2025 9:10, AM by Pawan
Stock Market Prediction: शुक्रवार को शेयर मार्केट में गिरावट रही। सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों लाल निशान पर बंद हुए। जानें आज किन शेयरों में तेजी आ सकती है:
किन शेयरों में आई गिरावट, कौन उछले?
सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं एनटीपीसी, टाइटन, ट्रेंट, आईटीसी और बजाज फिनसर्व के शेयरों में तेजी का रुख रहा।
क्या रहा मार्केट में गिरावट का कारण?
विश्लेषकों का कहना है कि बाजार में गिरावट का मुख्य कारण अमेरिका द्वारा भारतीय निर्यात पर लगाए गए टैक्स का डर है। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर ने कहा कि FIIs (विदेशी संस्थागत निवेशक) लगातार बिकवाली कर रहे हैं, जिससे घरेलू बाजार पर दबाव बढ़ रहा है।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Global Health, Kalpataru Power, Sai Life Science, GIC, Bank of Maharashtra, Cummins India और Kajaria Ceramics शामिल हैं। 119 से ज्यादा शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने PG Electroplast, Kalyan Jewellers, Titagarh Wagons, Biocon, Ramco Cements, Coforge और Jindal Stainless के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।